Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...कोरोना काल में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने को वितरित हो रही आयुर्वेदिक औषधि

अखिलेश्वर तिवारी

बलरामपुर ।। कोरोना काल में जिले के लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए जिला क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग द्वारा आयुर्वेदिक औषधियों का वितरण किया जा रहा है। इससे लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ने के साथ साथ कोरोना से लड़ने की शक्ति का भी विकास होगा।

जिला क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा. द्विग्विजयनाथ ने शुक्रवार को बताया कि शासन के निर्देश पर जिले के 24 राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालयों के माध्यम से उनके क्षेत्र में आयुर्वेदिक औषधियों का वितरण किया जा रहा है। 29 जून से ये दवाएं उन मरीजों को भी दी जा रही है जिनका कोरोना टेस्ट पाॅजिटिव आया है। ऐसे मरीजों को एल वन हाॅस्पिटल में भर्ती होने के बाद स्वास्थ्य कर्मियों के माध्यम से दवाएं दी जा रही हैं जिससे उनकी सेहत में जल्द से जल्द सुधार हो। डा. द्विग्विजयनाथ ने बताया जिन स्थानों पर कोरोना वायरस के मरीज पाये गये है वहां पर विभागीय लोग जाकर आयुष 64, अणु तेल, हरितिकी रसायन व लोहासव का वितरण कर रहे है। जिले में अब तक करीब 12 सौ लोगों को इन औषधियों का वितरण किया जा चुका है। उन्होने बताया कि जिला मुख्यालय के टेढ़ी बाजार मोहल्ले में क्वारंटीन किये गये 32 व्यक्तियों को राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय नगर के द्वारा कोविड-19 आयुष औषधियों का वितरण किया गया। वितरण के दौरान लोगों को औषधियों के साथ में काढ़ा बनाने व सुबह शाम पीने की विधि और रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए विस्तार से बताया जा रहा है। इस दौरान डा. मोहम्मद रफीक, राजेन्द्र मणि त्रिपाठी, अजय मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे