Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...एसडीएम ने की त्वरित कार्यवाई

अखिलेश्वर तिवारी/अश्वनी गुप्ता
जनपद बलरामपुर के तहसील तुलसीपुर मुख्यालय की समस्याओं को लेकर पत्रकारों का एक शिष्टमंडल उप जिलाधिकारी विनोद सिंह से मिला और ज्ञापन देकर समस्याओं से अवगत कराया।
पत्रकारों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम ने त्वरित कार्यवाही के लिए प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह को निर्देशित किया। ज्ञापन में कहा गया है कि नगर पंचायत तुलसीपुर बाजार के व्यापारी कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं। दुकान के आगे सामान निकाल कर अतिक्रमण कर रखते हैं। नई बाजार में सब्जी मंडी होने के कारण लोग घंटो घंटो जाम में फंसे रहते हैं। स्टेशन रोड लगभग 2 माह से बन रहा है, जिसके चलते सभी छोटी-बड़ी वाहन नगर से ही गुजरती है। सड़क निर्माण का समय रात में होना चाहिए । शाम 7 बजे से सुबह 10 बजे तक लॉकडाउन के चलते कर्फ्यू रहता है, लेकिन निर्माण करने वाले रात में न करके दिन में ही करते हैं जिससे तहसील मुख्यालय की जनजीवन अस्त व्यस्त हो जाती है। उप जिला अधिकारी विनोद सिंह ने तत्काल एक्शन लेते हुए ठेकेदार को तलब करने का निर्देश प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह को दिया कि बिना परमिशन के अब सड़क का निर्माण नहीं करेंगे। इसी तरह तहसीलदार कृष्ण गोपाल तिवारी , अधिशासी अधिकारी अनिरुद्ध कुमार पटेल के साथ नगर में कार्यवाई करने के लिए निकल पड़े। ज्ञापन देते हुए सुखदेव चौरसिया , जीतेंद्र श्रीवास्तव व अमित श्रीवास्तव सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे