Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

Basti news:सरकारी भूमि पर कब्जा



सुनील उपाध्याय
बस्ती ।। बस्ती जिले के हर्रैया थाना के अंतर्गत ग्राम पूरे अजबी गांव के कुछ दबंगो के द्वारा तालाब के रख रखाव के लिए बना टिनसेड को छतिग्रस्त कर दिया गया और सरकारी भूमि पर जबरदस्ती कब्जा कर पेड़ बैठा दिया गया जब कि ग्राम समाज की जमीन पर बिना पट्टा के आदेश से कोई पेड़ पौधा नहीं लगा सकता और ना ही उस जमीन पर कब्जा किया जा सकता है और तो और ग्राम समाज की जमीन में 50 साल पुराना दो आम का पेड़ इन्हीं के द्वारा काट लिया गया जब कि ग्राम समाज के जमीन में उगे पेड़ को काटने की अनुमति किसी को नहीं है इनको प्रशासन का खौफ नहीं है जब कि भिटा खाता स.100और गाटा संख्या 111 क में 0682 हेक्टेयर जमीन है जो कि लगभग 15 से 16 बीघे के आसपास है लेकिन चारों तरफ से कब्जा कर लिया गया है लेखपाल के मना करने के बाद भी भिटा की जमीन पर पेड़ लगा दिया गया पीड़ित इस घटना को लेकर प्रशासन से निष्पक्ष जांच हो कर अवैध कब्जे को खाली कराया जाए इस तरह के अपराध करने में उन्हें प्रशासन का डर नही है इस घटना को लेकर पीड़ित गुडडू कुमार गोंड ने हर्रैया थाने पर लिखित तहरीर दी है जिसमे उन्होंने प्रशासन से उचित कार्यवाही कर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। घटना का प्रकरण सुबह 7 से 8 बजे के बीच चंद्रशेखर ,अनिल पुत्रगण राम सुभावन अरुण पुत्र चंद्रशेखर ,आदित्य विकास पुत्रगण अनिल द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है।अब देखना ये है कि प्रशासन इन लोगो पर कार्यवाही करती है या फिर ये इस तरह के घटने के साथ इन्हें बड़े अपराध करने का इंतजार करेगी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे