Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

Gonda:तालाब में डूबने से युवक की मौत



रमेश कुमार मिश्र
गोण्डा:गोण्डा जिले के परसपुर थानाक्षेत्र के शाहपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के एक तालाब में डूबने से एक विक्षिप्त व्यक्ति की मौत हो गयी जो शाम को साथियो के साथ निकला था और पूरी रात घर नही लौटा सुबह तालाब में उतराते शव को देखकर पुलिस को सूचना दी गयी मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को निकालकर पोस्टमार्टम में भेजा।
बताते चले की परसपुर थानाक्षेत्र के शाहपुर चौकीक्षेत्र के एक तालाब में लल्लू 27 पुत्र राधेश्याम निवासी शाहपुर थाना परसपुर के ग्राम पंचायत मथुरा चौराहे का है।जहाँ 11/07/2020को शाम करीब 6.30बजे लल्लू अपने साथियो के साथ घर से निकला था और पूरी रात घर नही लौटा सुबह गाँव के तालाब में उतराती हुई लाश मिली जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी मौके पर  पहुँची साहपुर चौकी पुलिस ने शव निकलवाकर पोस्टमार्टम में भेजा।
वही परिजनों के अनुसार आज सुबह-सुबह लल्लू शौच के लिए घर से गया हुआ था।जब लौटने में देरी हुई तो घर वालों ने पता लगाना प्रारंभ किया।तब तक खबर मिली कि आपका लड़का जल में डूब चुका है।ऐसी खबर मिलने से पूरे घर वालों वह गांव वालों के बीच में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में दौड़कर लोग तालाब के पास पहुंचे, तब तक लड़के की मृत्यु हो चुकी थी।
मौके पर पहुँचे चौकी इंचार्ज सदगुरु मिश्र ने बताया की मृतक व्यक्ति मानसिक रूप से विक्षिप्त था और शाम को घर से निकला था घरवालों ने केयर नही किया सुबह जब तालाब में लाश मिली तब पुलिस को सूचना दी गयी लाश को तालाब से निकलवाकर पोस्टमार्टम में भेजा गया है।जाँच की जारही है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे