Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मनकापुर :लेखपाल के तहरीर पर हरियाली के दुश्मनों के विरूद्व मुकदमा दर्ज


गोंडा:  हरे पेड़ों के दुश्मन वन माफियाओं  का आरा बेशकीमती लकड़ियां पर ही नहीं फलदार वृक्षों पर भी लगातार चलता रहता है| जिससे शासन की हरित क्रांति की मंशा चकनाचूर हो रही है | वन माफियाओं पर एक के बाद एक कार्रवाई होने के बावजूद इनके हौसले पस्त होते नहीं दिख रहे हैं|ऐसा ही एक मामला मनकापुर थाना क्षेत्र के अमवा गांव में देखने को मिला है|मामले में लेखपाल की तहरीर पर मनकापुर पुलिस में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है| 
मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के अमवा गांव की  हल्का लेखपाल अंबिकेश्वर  प्रताप पुत्र जग प्रसाद ने मनकापुर पुलिस को दिए गए तहरीर में कहा है कि सोमवार शाम को क्षेत्र में एक ट्रैक्टर ट्राली में लद कर आम के लगभग 40 बोटो को ले जाया जा रहा था| ट्रैक्टर चालक  को रोककर लेखपाल द्वारा पूछताछ करने पर ट्रैक्टर चालक शमशाद ने बताया कि  ट्राली में लदी लकड़ी मनकापुर थाना क्षेत्र के मधवापुर गांव निवासी विकास सिंह की है| ट्रैक्टर चालक के अनुसार लकड़ी कहां से कटवाई गई उसे ज्ञात नहीं था| इतना बताते हुए ट्रैक्टर चालक मौके से ट्रैक्टर छोड़कर भाग निकला| लेखपाल ने तहरीर ने यह भी कहा है कि ट्रैक्टर चालक द्वारा बताया गया कि  यह लकड़ी डुमरियाडीह में शिवपूजन सिंह के यहां पहुंचाना है|
थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष जाट ने बताया कि लेखपाल की तहरीर पर  3 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लकड़ी सहित ट्रेक्टर कोतवाली लाया गया है |
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे