Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

Sant kabir nagar कोरोना संक्रमण के मद्देनजर नवागत एसओ अनिल कुमार पांडेय ने किया पैदल मार्च




■ अनेको पुलिस के जवान भी रहे शामिल

आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। एसपी ब्रजेश सिंह के निर्देशन में जनपद की पुलिस व्यवस्था को बेहतर ढंग से क्रियान्वित करने में मातहत अधिकारी भी तत्परता से लगे हुए है। इस बार वैश्विक आपदा कोरोना महामारी ने पुलिस प्रशासन व अन्य प्रशासनिक संस्थानों के कार्य को बढ़ा दिया है। जिससे मेंहदावल में आये नवागत एसओ अनिल कुमार पांडेय के नेतृत्व में अनेको पुलिस बल के साथ पैदल मार्च गुरुवार शाम को किया। बताते चले कि मेंहदावल नगर क्षेत्र में भी बीते दिनों से कोरोना मरीजों के मिलने से पुलिस सहित प्रशासनिक व्यवस्था भी सख्ती से कोरोना क्षेत्र को सील किया जा रहा है। जिसमे आसपास के लोगो को भी कोरोना महामारी से बचाया जाने के साथ ही जागरूक भी किया जा रहा है और कोरोना के संक्रमण को रोका जा सके। इस पैदल मार्च का उद्देश्य आम जनता में सुरक्षा व भयमुक्त वातावरण की भावना बनी रहे। पुलिस प्रशासन द्वारा मजबूती से कानून व्यवस्था के पालन के लिए पुलिस बल द्वारा मेंहदावल नगर क्षेत्र के अनेको जगहों पर पैदल गस्त किया गया। इस पैदल गस्त के दौरान चौराहों, भीड़भाड़ वाले स्थानों पर एवं मास्क आदि पर विशेष ध्यान दिया गया। इसके साथ ही लोगो को कोरोना संक्रमण को लेकर जागरूक भी किया गया। साथ ही पुलिस के इस पैदल मार्च का उद्देश्य आम जनता को स्वच्छ, भयमुक्त और निष्पक्ष वातावरण देना है। इसके साथ ही आम जनमानस को भयमुक्त करके अपराधियों के हौसलों को तोड़ना है। इस पैदल मार्च में एसओ अनिल कुमार पांडेय, का0 संजीव यादव, का0 विशाल सहित अनेको पुलिस कर्मी शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे