Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मादक पदार्थों के साथ तीन तस्कर ग्रिफ्तार

अखिलेश्वर तिवारी/गगन प्रीत


जनपद बलरामपुर के थाना कोतवाली उतरौला अंतर्गत महदेईया चौकी क्षेत्र के ग्राम सुक्खा पुरवा में 11 किलो 300 ग्राम गांजा, 37 किलो 500 ग्राम भांग पाउडर, 42 किलो 700 ग्राम भांग, 102 डिब्बा सिगरेट बनाने की पन्नी, 8 किलो 900 ग्राम छोटी बड़ी पन्नी पन्नी की थैली, एक अदद इलेक्ट्रॉनिक कांटा मशीन, एक अदद गांजा भांग को पाउडर बनाने वाली मशीन, तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया है।

अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्र ने बताया कि पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा द्वारा चलाए गए अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी उतरौला राधा रमण सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत 29 अगस्त को थाना कोतवाली उतरौला के प्रभारी निरीक्षक व उनकी टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की ग्राम सुक्खा पुरवा में राजू वर्मा के मकान में गोंडा जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम मल्हारी का निवासी विशाल वर्मा पुत्र राम प्रकाश वर्मा किराए पर रहता है तथा अपने पास अवैध असलहा रखकर मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त का धंधा संचालित कर रहा है । सूचना पर प्रभारी निरीक्षक वकील पांडे द्वारा इंस्पेक्टर क्राइम ब्रांच यासीन खान के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन करके संदिग्ध स्थल पर भेजा गया जहां पुलिस को देखकर एक व्यक्ति हड़बड़ा कर घर के अंदर भागने लगा । आरोपी को रोककर नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम विशाल वर्मा पुत्र राम प्रकाश वर्मा वर्मा बताया । जेब की तलाशी लेने पर उसके कमर में खोशी हुई एक अदद देसी तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ । विशाल वर्मा की निशानदेही पर उसके कमरे की तलाशी में एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा मशीन भी बरामद हुआ । पूछताछ में उसने बताया थाना कोतवाली उतरौला अंतर्गत ग्राम महुआ धनी के निवासी रामप्रसाद तथा झिनके से उक्त सारे मादक पदार्थ खरीद कर मैं लोगों को बेचता हूं। अभियुक्त विशाल की निशानदेही पर रामप्रसाद निवासी ग्राम महुआ धनी थाना कोतवाली उतरौला को गिरफ्तार किया गया तथा उसके मकान की तलाशी ली गई, जिसमें 2 बोरों में 13 किलो 800 ग्राम भांग(पति्तयां) बरामद हुआ । विशाल के निशानदेही पर झिनके निवासी ग्राम महुआ धनी थाना कोतवाली उतरौला को गिरफ्तार कर उनके घर की तलाशी लेने पर कुल 13 किलो 200 ग्राम भांग पत्तियां बरामद हुआ। गिरफ्तार हुए तीनों अभियुक्त मादक पदार्थ रखने का कोई अधिकार पत्र नहीं दिखा सके । अभियुक्त विशाल को शस्त्र अधिनियम व एन.डी.पी.एस.अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा गया तथा अभियुक्त राम प्रसाद व झिनके को आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया तथा अपराध जमानती होने पर जमानत मुचलके पर रिहा किया गया। अभियुक्त के कब्जे से पुलिस द्वारा बरामद सामान को कब्जे में लिया गया। उन्होंने बताया कि अभियुक्त विशाल वर्मा किन-किन व्यक्तियों से मादक पदार्थ खरीद कर किन किन व्यक्तियों को बेचता है इसकी पुलिस जांच कर रही है । गिरफ्तार करने वाली टीम में इंस्पेक्टर क्राइम ब्रांच मोहम्मद यासीन खान, उपनिरीक्षक शमशाद अली, उपनिरीक्षक गुलशन सिंह, मुख्य आरक्षी रमापति यादव , आरक्षी राजन ठाकुर, आरक्षी विनोद वर्मा, आरक्षी छोटे लाल यादव , आरक्षी जय प्रकाश सिंह, महिला आरक्षी दर्शनी मिश्रा, महिला आरक्षी आकांक्षा ने अपने साहस का परिचय देते हुए क्षेत्र में हो रहे गोरखधंधे का पर्दाफाश किया। उन्होंने घोषणा किया कि पुलिस टीम को इस उपलब्धि के लिए पुरस्कृत भी किया जाएगा ।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे