Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत


अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर ।। जनपद बलरामपुर के कोतवाली उतरौला क्षेत्र में बलरामपुर उतरौला राजमार्ग पर गलीबापुर चौराहे के पास बीती रात तेज रफ्तार स्कॉर्पियो सड़क के किनारे खराब खड़ी ट्रक में टकरा गई । टक्कर इतना जबरदस्त था कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए । दुर्घटना में स्कॉर्पियो ड्राइवर सहित तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई तथा एक बच्ची समेत एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई । सूचना पर पहुंची कोतवाली उतरौला पुलिस ने घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया जहां से गंभीर हालत को देखते हुए बहराइच के लिए रेफर कर दिया गया ।थाना कोतवाली उतरौला क्षेत्र के गलीबापुर चौराहे के पास रोड के किनारे खराब खड़ी ट्रक में पीछे से एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो द्वारा टक्कर मार दी गयी, जिससे स्कार्पियो सवार तीन लोग ड्राइवर सिराज अहमद उम्र करीब 58 वर्ष, अरशद हुसैन उम्र करीब 48 वर्ष व नूरजहत उम्र करीब 45 वर्ष की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। दुर्घटना में दो लोग मृतक अरशद की पत्नी हुमेरा उम्र करीब 40 तथा पुत्री कुनैन उम्र करीब 8 वर्ष गंभीर चोटें आई हैं। घायलों को पुलिस द्वारा तत्काल इलाज हेतु संयुक्त जिला चिकित्सालय बलरामपुर में भर्ती कराया गया, जहां से डाक्टरों द्वारा गंभीर हालत को देखते हुए बहराइच रेफर कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने बताया कि उतरौला मुख्यालय के मोहल्ला पटेल नगर निवासी अरशद अपने पत्नी बच्चे तथा भाभी के साथ बलरामपुर से उतरौला आ रहे थे । रास्ते में गलीबापुर के पास दर्दनाक हादसा घटित हुआ । दुर्घटना में अरशद उसकी भाभी नूरजहत तथा ड्राइवर सिराज की दर्दनाक मौत हो गई तथा पत्नी हुमेरा व लड़की कुुुुनैन गंभीर रूप से घायल हो गए । घायलों का इलाज बहराइच के जिला चिकित्सालय में चल रहा है । उन्होंने बताया कि ट्रक किन परिस्थितियों में वहां खड़ा था तथा किन परिस्थितियों में घटना हुई इन सभी तथ्यों की जांच पुलिस कर रही है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे