Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...74 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हुआ ध्वजारोहण

अखिलेश्वर तिवारी

जनपद में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखते हुए रिजर्व पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा द्वारा, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार मिश्र द्वारा, कोतवाली नगर में क्षेत्राधिकारी नगर मनोज कुमार यादव द्वारा, कोतवाल उतरौला में क्षेत्राधिकारी उतरौला राधा रमण सिंह के द्वारा, तथा तुलसीपुर में क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर शिवप्रसाद द्वारा अपने सहयोगी पुलिसकर्मियों के साथ ध्वजारोहण करके तिरंगे को सलामी दी गई । जिले के समस्त थानों पर थाना प्रभारियों द्वारा ध्वजारोहण कर अस्पृश्यता निवारण शपथ लिया गया । 
शपथ में भारत के किसी भी व्यक्ति के प्रति ज्ञान एवं अज्ञान की अवस्था में मन, वचन एवं कर्म से अस्पृश्यता पर आधारित सामाजिक भेदभाव पूर्ण व्यवहार न करने तथा संविधान में निहित भावना के अनुसार एक स्वतंत्र एवं भेदभाव रहित समाज का सृजन करने की शपथ दिलाई गई। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय एकता शपथ में देश की आजादी और राष्ट्र की एकता को और मजबूत बनाने के कार्य में तन- मन से योगदान करने, कभी हिंसा का सहारा ना लेने की शपथ दिलाई गई। 
           इसी क्रम में पुलिस उपमहानिरीक्षक कार्मिक मुख्यालय पुलिस महानिदेशक द्वारा जनपद बलरामपुर में नियुक्त प्रभारी फायर सर्विस राज मंगल सिंह को उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह एवं ₹10000 नगद पुरस्कार, मुख्य आरक्षी  मोहनलाल तथा ओम प्रकाश को सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह तथा पांच ₹5000 नगद व यूपी 112 में नियुक्त आरक्षी धनंजय यादव ,आरक्षी धीरेंद्र कुमार तथा होमगार्ड चालक राजेंद्र प्रसाद को सराहनीय कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे