Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...उत्पीड़न के विरोध में व्यापारी आक्रोशित

आनन्द मणि तिवारी/वेद मिश्र


वैश्विक महामारी कोरोना लगातार अपना पांव पसार रही है। जनपद बलरामपुर में भी कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। कोरोना को लेकर प्रदेश तथा केंद्र सरकार द्वारा समय-समय पर गाइडलाइन भी जारी की जा रही है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन के अनुपालन में पुलिस विभाग द्वारा व्यापारियों का उत्पीड़न किए जाने की शिकायत जनपद के तीनों तहसीलों तहसीलों के व्यापार मंडल द्वारा किया गया है । कलेक्ट्रेट परिसर में उतरौला तथा बलरामपुर तहसील व जिला उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी सदर विधायक पलटू राम तथा उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा के साथ अपनी मांगों को लेकर एकत्रित हुए । विधायक की अगुवाई में व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिलकर अपनी मांग को रखा, जिस पर जिलाधिकारी ने यथासंभव सहयोग का आश्वासन भी दिया है ।
            
उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष रमेश पाहवा ने बताया कि मार्च के अंतिम सप्ताह से लगातार लॉकडाउन तथा उसके बाद अनलॉक का दौर शुरू हुआ। तब से लगातार व्यापार पूरी तरह से चौपट हो चुका है ।।व्यापारी सरकार द्वारा जारी सभी गाइडलाइन का अनुपालन भी कर रहा है, उसके बावजूद भी गाइडलाइन अनुपालन कराने के नाम पर पुलिस के लोग व्यापारियों के साथ अभद्रता कर रहे हैं। दुकान बंद कराने को लेकर व्यापारियों के साथ गाली गलौज तथा डंडा दिखाकर धमकाना आम बात हो गया है । यही कारण है कि व्यापारी आक्रोशित हो रहे हैं । आज सदर विधायक पलटू राम तथा विधायक उतरौला राम प्रताप वर्मा के साथ व्यापार मंडल के पदाधिकारी जिला अधिकारी कृष्णा करुणेश से व्यापारियों की कठिनाई को बयां किया । जिलाधिकारी ने शासनादेश के अनुरूप हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया और कहा कि उत्पीड़न किसी भी व्यापारी का नहीं होने दिया जाएगा। सदर विधायक पलटू राम तथा विधायक रामप्रताप वर्मा ने व्यापारियों का उत्पीड़न तत्काल रोकने की बात कही । साथ ही यह भी आश्वासन दिया कि कोरोना पॉजिटिव मरीज निकलने को लेकर बनाई जा रही गाइडलाइन में भी कुछ सहूलियत प्रदान किए जाएं । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी से मिलकर हम लोग व्यापारियों की समस्याओं को रखेंगे । व्यापारियों का कहना है कि एक घर में कोरोना के मरीज निकलते ही पूरा मोहल्ला तथा पूरा बाजार सील कर दिया जा रहा है, जबकि मुख्यमंत्री जी ने स्वयं कहा है कि कोरोना एक्टिव मरीज का घर ही सील किया जाए पूरे बाजार की गतिविधि तथा व्यापार को बंदना कराया जाए । इसके बावजूद भी पूरा का पूरा बाजार हॉटस्पॉट बनाया जा रहा है । व्यापारियों का कहना है कि वह लोग सरकार का टैक्स, बिजली बिल, बैंक के ए एम आई तथा कर्मचारियों का वेतन लगातार भुगतान कर रहे हैं । व्यापार ठप होने के कारण व्यापारियों के सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो गई है, जिसका निदान सरकार को ही करना पड़ेगा। व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल में जिला अध्यक्ष के साथ महामंत्री विजय अग्रवाल, नगर अध्यक्ष संजय शर्मा, जिला अध्यक्ष युवा राजन श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष रामकुमार, उतरौला, उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता, महामंत्री गुरविंदर सिंह उमानंद गुप्ता प्रीत पाल सिंह वाह अंकुर गुप्ता सहित कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे