Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

GONDA:कोविड19 का आतंक, नही लगेगा कजरीतीज मेला।मन्दिरों में नोटिस हुई चस्पा।



रिर्पोट.रमेश कुमार मिश्र...
गोण्डा।कोविड19महामारी को लेकर पूरे देश में अफरा तफरी का माहोल बना हुआ है जो कम होने बजाय दिनो दिन बढ़ता जारहा है।जिसके कारण पूरे देश के शिक्षण संस्थान, मन्दिर, त्यौहार व हाटबाजार पहले से ही बन्द चल रहे है वही कोरोना महामारी से बचाव के लिए सरकारी दिशानिर्देश बराबर जारी किए जारहे है और देश के प्रधानमंत्री महोदय देश वासियों से अपील कर रहे है की कोरोना की कोई दवा नही है वचाव ही एक मात्र राष्ता है सभी लोगो घरो में रहे सुरक्षित रहे बाहर निकलते समय मास्क या औगैछे का प्रयोग जरूर करे भीड़भाड़ में नाजाय जिससे कोरोना से बचा जासके।
कोरोना महामारी से भगवान भी अछूते नही रहे और कजरीतीज के प्रसिद्ध मेले में भी ग्रहण लग गया इस बार भगवान भोलेनाथ अपने भक्तो को दर्शन देने के लिए उपस्थित नही रहेगे कोविड19के कारण क्वार्टीन हो गये है मेले का आयोजन निरस्त कर दिया गया है।प्रशासन ने गाइड लाईन जारी करते हुए सभी शिव मन्दिरों में नोटिस लगा दी है।
बताते चले की इस बार 21/08/2020को पड़ने वाले प्रसिद्ध कजलीतीज मेले पर कोविड19का ग्रहण लग गया है सभी शिव मन्दिरों में नोटिस लगाकर गाइडलाइन जारी की गयी है।गाइडलाइन का पालन कराने के लिए एक मन्दिर पर दो सुरक्षागार्ड की डयूटी लगाई गयी है जिससे क्वार्टीन हुए भगवान भोलेनाथ अपने भक्तो को सुरक्षित रख सके और किसी तरह की कोई भीडभाड नाहो।
सभी शिव भक्तो से मन्दिर प्रबन्धक की अपील।
गोण्डा जिले के तरबगंज तहसील अन्तर्गत तरबगंज थाने से मात्र 100मीटर की दूरी पर स्थित सिद्ध पीठ श्रीकामेश्वरनाथ मन्दिर के संस्थापक/प्रबन्धक श्री लक्ष्मीनारायण पाण्डेय(मुन्ना पाण्डेय)ने क्षेत्र के सभी शिवभक्तो से अपील करते हुए कहा की कोविड19बहुत ही खतरनाक महामारी है जिसकी कोई दवा नही है बचाव से ही सुरक्षा है अगर कोविड19 से बचना है तो सभी लोग अपने घर में रहे सुरक्षित रहे भीडभाड वाली जगहो पर कदापि ना जाय सभी लोग अपने अपने घरो पर रहकर शिवजी की पूजा आराधना करे सरकार के आदेशो का पालन करे मन्दिर में जाने की कोई जरूरत नही है।बहुत जरुरी हो तभी घर से बाहर निकले मास्क या अगौछे का प्रयोग जरूर करे आप भी बचे दूसरो को भी बचाये।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे