Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बस्ती:रोटरी क्लब दो परिषदीय विद्यालयो को लेगी गोद

 

वासुदेव यादव

बस्ती। रोटरी क्लब बस्ती मिड टाऊन के तत्वाधान में दो परिषदीय विद्यालयो पूर्व माध्यमिक विद्यालय बहेरिया विकास क्षेत्र सलटौआ तथा कम्पोजिट विद्यालय कटेश्वर पार्क,नगर क्षेत्र को हैप्पी स्कूल कार्यक्रम के अंतर्गत गोद लेने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार जी की सहमति प्राप्त हुई। 

 कार्यक्रम संयोजक हैप्पी स्कूल आशीष कुमार श्रीवास्तव तथा विवेक वर्मा ने बताया कि रोटरी क्लब द्वारा हैप्पी स्कूल कार्यक्रम के अंतर्गत गोद लिए इन विद्यालयों में यथासंभव भौतिक संसाधन उपलब्धता, सक्रिय लाइब्रेरी का निर्माण, हैंड वॉश यूनिट निर्माण, लड़के और लड़कियों के लिए अलग-अलग शौचालय निर्माण,  रंगाई पुताई ,बाला पेंटिंग सहित शिक्षक प्रशिक्षण ,नेतृत्व विकास, शैक्षिक भ्रमण ,विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन ,नवाचारी शिक्षा के तहत कार्यक्रम आयोजित कराना, योग ,ध्यान ,खेलकूद ,स्वास्थ्य शिविर  को आयोजित कराना और मेधावी बच्चों को प्रोत्साहन आदि कार्यक्रम संचालित किए जाएंगे। इस रोटरी क्लब बस्ती के अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार गुप्ता ने कहा कि अभी तक देश मे विभिन्न स्थानों पर रोटरी क्लब द्वारा 2758 सरकारी विद्यालयों और सहायता प्राप्त विद्यालयों को हैप्पी स्कूल में परिवर्तित किया गया है। जिसमें बच्चों में शैक्षिक संवर्धन देखा जा रहा है। रोटरी हैप्पी स्कूल में अध्ययनरत बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए रोटरी क्लब सार्थक कदम उठाएगा क्लब बस्ती के सचिव अरुण कुमार ने कहा कि रोटरी क्लब के सम्मानित रोटेरियन सदस्य और पदाधिकारी समय-समय पर इन विद्यालयों में शिक्षा दान भी करेंगे और इन बच्चों को भविष्य में सपने कैसे साकार करें, इसके लिए प्रेरित भी करेंगे। रोटेरियन महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा की  रोटरी क्लब द्वारा  चयनित  यह हैप्पी स्कूल  आसपास के जिलों में  अनुकरणीय होंगे और यहां की व्यवस्था  सुदृढ़ करने में रोटरी क्लब  एक कदम आगे बढ़कर रहेगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार ने रोटरी क्लब के प्रति धन्यवाद प्रेषित किया।                                  

इस अवसर पर चार्टर अध्यक्ष रोटेरियन डॉ रमेश चंद्र श्रीवास्तव ,रोटेरियन डॉक्टर अश्वनी  सिंह , रोटेरियन मयंक श्रीवास्तव ,रोटेरियन आशीष कुमार श्रीवास्तव ,रोटेरियन देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव,रोटेरियन ऋषभ राज,  रोटेरियन डॉक्टर के के सिंह,रोटेरियन अखिलेश दूबे,रोटेरियन कुलदीप सिंह, रोटेरियन डॉ एस के त्रिपाठी,रोटेरियन राम विनय पाण्डेय,रोटेरियन प्रमोद गाड़िया,रोटेरियन कौशल त्रिपाठी, इनरव्हील क्लब बस्ती की अध्यक्षा डॉ निधि गुप्ता आदि ने रोटरी क्लब बस्ती के इस कदम की  तहे दिल से खुद सराहना की है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे