Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

द्वितीय चक्र का वितरण प्रारंभ, इस बार खाद्यान्न के साथ दो माहों का एक साथ मिलेगा 02 किग्रा चना नि:शुल्‍क

 


सुनील उपाध्याय 

बस्ती जिले मे शासन द्वारा लिये गये निर्णय के अनुसार जिला पूर्ति अधिकारी रमन मिश्रा ने बताया कि माह-सितम्बर, 2020 के द्वितीय चक्र का वितरण 21 तारीख से प्रारंभ है, जो 30 तारीख तक किया जायेगा। इसमें प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण योजनान्‍तर्गत अन्‍त्‍योदय तथा पात्र गृहस्‍थी कार्डधारकों को नि:शुल्‍क वितरण निम्‍नानुसार किया जायेगा |

• प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण योजनान्‍तर्गत अन्‍त्‍योदय तथा पात्र गृहस्‍थी योजना के सभी कार्डधारकों को प्रति यूनिट 03 किग्रा0 गेंहू व 02 किग्रा0 चावल नि:शुल्‍क वितरित कराया जायेगा। इसी के साथ 02 माहों का एक साथ प्रति कार्ड 02 किग्रा चने का वितरण भी नि:शुल्‍क किया जायेगा। इस हेतु कार्डधारकों से कोई शुल्‍क नहीं लिया जायेगा। 

• सभी उचितदर विक्रेताओं व कार्डधारकों द्वारा सोशल डिस्‍टेंसिंग का पूर्णतया पालन किया जायेगा। मास्‍क, गमछा, दुपट्टा इत्‍यादि से मुंह ढंककर ही खाद्यान्‍न का वितरण किया जायेगा। 

• राशन कार्ड पोर्टबिलिटी के अन्‍तर्गत कार्डधारक किसी भी उचितदर विक्रेता के माध्‍यम से अनुमन्‍य मात्रा के अनुसार अंगूठा लगाकर खाद्यान्‍न प्राप्‍त कर सकते हैं। यदि किसी विक्रेता द्वारा इसका अनुपालन नहीं किया जाता है, तो उसके विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे