Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

AYODHYA:कालेराम मन्दिर में भगवान को नागा हरिदास ने 11 किलो चांदी का सिंहासन किया दान



वासुदेव यादव
 अयोध्या। स्वर्गद्वार सिद्धपीठ श्री कालेराम मंदिर में अयोध्या हनुमानगढ़ी के नागातीत महंत हरिदास महाराज द्वारा 11 किलो का रजत सिंहासन भगवान कालेराम जी को समर्पित किया गया।
  इस पावन अवसर पर आयोजित रजत दान कार्यक्रम में सभी अयोध्या के सभी संतों धर्माचार्यों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। आयोजन में मुख्य रूप से महंत देवेन्द्र प्रसादाचार्य, महंत डॉ भरतदास महाराज, अधिकारी राजकुमारदास महाराज, जगद्गुरु स्वामीराम दिनेशाचार्य महाराज, स्वामी श्रीराम भूषणदास उर्फ कृपालु महाराज सहित अयोध्या के संत महात्माओं का नागा हरिदास जी द्वारा अंग वस्त्र व फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर नाका हनुमानगढ़ी के महंत रामदास जी महाराज ने नागा हरिदास को दानवीर बताते हुए कहा कि उनके द्वारा अब तक हनुमानगढ़ी व अयोध्या छोटी देवकाली में भी चांदी दान किया जा चुका है। इनका यह बहुत सराहनीय कार्य है। जिसकी जितना भी प्रसँशा की जावे कम है। वही अधिकारी राजकुमारदास ने कहा कि नागा हरिदास महराज अयोध्या में नई मिशाल कायम किये है। उनसे अन्य भक्तो को भी आजकल प्रेरणा लेना  चाहिए। जबकि जानकीघाट बडास्थान के  रषिकपीठाधीश्वर  महंत जनमेजयशरण महराज ने कहा कि  दानवीर नागा हरिदास हनुमानगढ़ी के नागा सन्त है। वे सदा ही धार्मिक कार्यक्रम व उसके विकास हेतु सतत ततपर रहते है। इसके उपरांत कालेराम मन्दिर में 11 किलो चांदी दान करने वाले नागा हरिदास ने सभी धर्माचार्यों का स्वागत सत्कार करते हुए कहा कि सबको यथा सामर्थ्य दान करना चाहिए। मानव को अपने जीवन मे दान करते रहना चाहिए। इससे पूण्य लाभ व अच्छे फलों की प्राप्ति होती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे