Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...मुश्किल दौर में 108 एंबुलेंस सेवा से कोरोना से जंग में मिल रही मदद

अखिलेश्वर तिवारी


बलरामपुर ।। जिले में कोरोना से संक्रमितों की संख्या 13 सौ के पार पहुंच गई है और अब तक 21 कोरोना संक्रमितों की मृत्यु हो चुकी है। कोरोना काल के इस मुश्किल दौर में 108 एंबुलेंस सेवा से लगातार इस जंग में मदद मिल रही है। जिले में अब तक 108 एंबुलेंस ने करीब 800 संक्रमितों को अस्पताल पहुंचाकर जीवनदान दिया है। कोरोना के खिलाफ चल रही जंग में जिले में 14 एम्बुलेंस की ड्यूटी लगाई गई है जिसमें 12 एम्बुलेंस 108 के व 02 एम्बुलेंस एडवांस लाइफ सपोर्ट के हैं। दिन भर 108 एम्बुलेंस सेवा के पहिये कोविड 19 के साथ कदम से कदम मिलाकर सड़कों पर दौड़ते रहते हैं। एम्बुलेंस सायरन की आवाज कानों में गूंजती रहती है, इसका मतलब यह है कि स्वास्थ्य विभाग जी जान से कोरोना की जंग जीतने में लगा हुआ है। 12-12 घंटे की शिफ्ट में दिन रात काम करने वाले ईएमटी और पायलट अपने परिवार से दूर हमारी सेवा में जुटे हुए हैं। कोविड ड्यूटी के दौरान संक्रमण के खतरे के चलते परिवार से भी मिलने की मनाही है इसलिए सिर्फ फोन पर बात कर तन मन से कर्मचारी ड्यूटी पर लगे हुए हैं।


            मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ घनश्याम सिंह का कहना है कि कोरोना के खिलाफ जंग में 108 सेवा के तहत मिलने वाली 12 एंबुलेंस व 2 एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस शामिल है। एंबुलेंस कोरोना संक्रमितों व अन्य अति गंभीर मरीजों को प्राथमिक उपचार मुहैया कराने के साथ ही जिले के कोविड व नॉन कोविड अस्पतालों में पहुंचाने का काम कर रही हैं। सभी एंबुलेंस जीवन रक्षक उपकरणों से लैस हैं। इसके अलावा नॉन कोविड ड्यूटी में लगी एंबुलेंस भी अपना काम बखूबी निभा रही हैं। एंबुलेंस टीमें लगातार कंट्रोल रूम में आने वाली कॉल का सेवा के बाद फीडबैक ले रही हैं। जिले में एम्बुलेंस सेवा के प्रोग्राम मैनेजर रवि भूषण पाण्डेय का कहना है कि जिले में कॉल पर संक्रमित मरीजों को 15 मिनट के अंदर एंबुलेंस सेवा मुहैया कराई जा रही है। जरा सी लापरवाही सामने आते ही जिम्मेदारों से जवाब तलब हो रहा है। लिहाजा हर कोविड अस्पताल पर 108 एंबुलेंस तैनात है। साथ ही एम्बुलेंस सेवा में तैनात हमारे 28 ईएमटी और 28 पायलट इन विपरीत परिस्थितियों में भी कार्य करने से पीछे नहीं हट रहे हैं। चाहे कोरोना संक्रमित को जिले से रिफर होने पर दूसरे जिले के अस्पतालों में ही  भर्ती कराना हो। रवि भूषण ने बताया कि जब से कोरोना काल का समय शुरू हुआ है तब से 16 सितम्बर तक हमारी 108 एम्बुलेंस ने लगभग 800 कोरोना पाॅजिटिव मरीजों को लेवल वन व लेवल टू कोविड हास्पिटल पहुंचाया है जबकि करीब 40 मरीज ऐसे है जिन्हे लेवल तीन के अस्पतालों में पहुंचाया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे