जनपद बलरामपुर के थाना तुलसीपुर अंतर्गत ग्राम रतनपुर में नदी में नहाने गये युवक की डूबकर मौत हो गई।शव को पोस्टमार्टम के लिय भेज दिया गया है तथा पिता की तहरीर पर पुलिस छानबीन कर रही है।
     थाना तुलसीपुर के अंतर्गत ग्राम रतनपुर में रोहित तिवारी पुत्र दीनबंधु तिवारी उम्र 18 वर्ष निवासी थाना ललिया के ग्राम हाथीगर्दा जो अपने मित्र के यहां सोमवार को रतनपुर आया था गांव प्रातः गांव के बाहर सीरिया नदी में नहाने के लिए गया था नहाते समय डुब गया जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंचे गोताखोरों ने युवक के शव को नदी से बाहर निकाला। नंदमहरा चौकी इंचार्ज डी एन चतुर्वेदी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है  पिता दीनबंधु के तहरीर मिली है मामले की छानबीन की जा रही है।

 
 
 
 
 
 
 
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ