Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...सड़क हादसे में दो की मौत दो घायल

अखिलेश्वर तिवारी/वेद मिश्रा



जनपद बलरामपुर में कोतवाली देहात क्षेत्र के अंतर्गत बलरामपुर बाबागंज मार्ग पर अजब नगर गांव के पास एक अनियंत्रित पिकअप ने सड़क के किनारे खड़े मोटरसाइकिल सवारों को रौंदते हुए आगे निकल गई । दुर्घटना में दो युवक पिकअप के नीचे फंस गए जिसे पिकअप काफी दूर तक घसीटते हुए ले गई । कुछ दूर चल कर अनियंत्रित होकर पिकअप सड़क के किनारे जाकर फस गई और पिकअप चालक मौके से फरार हो गया । स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली देहात पुलिस ने हादसे में दो घायलों संजय (17) व अजय (25) को जिला संयुक्त चिकित्सालय भेजा, जहां पर घायलों का इलाज चल रहा है । पिकअप के नीचे फंसने से 2 युवकों राजेश (35) तथा मोहित (13) की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो चुकी थी । घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है तथा आसपास के सैकड़ों लोग इकट्ठे होकर नाराजगी जता रहे थे ।




जानकारी के अनुसार कोतवाली देहात क्षेत्र के अजब नगर गांव के पास हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 35 वर्षीय राजेश तथा 13 वर्षीय मोहित की दर्दनाक मौत हो गई। 17 वर्षीय संजय व 25 वर्षीय अजय गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जिला संयुक्त चिकित्सालय इलाज के लिए भेजा गया। अजय तथा संजय का इलाज अभी चल रहा है । बताया जा रहा है कि चारों लोग गांव रामनगरा में श्राद्ध की दावत में गए थे। दावत से वापस घर लौटते समय दर्दनाक हादसा अजबनगर गांव के पास हुआ । बताया जा रहा है कि जिस समय हादसा हुआ उस समय चारों लोग सड़क के किनारे खड़े थे । सामने से आई अनियंत्रित पिकअप ने चारों लोगों को रौंदते हुए आगे निकल गई । पिकअप के नीचे दो लोग में फंस गए जिसके कारण अनियंत्रित होकर पिकअप सड़क के किनारे जाकर रुक गई । घटना से घबराया चालक पिकअप को छोड़कर मौके से फरार हो गया । पुलिस ने पिकअप को कब्जे में ले लिया है तथा लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर छानबीन शुरू कर दी है । अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार मिश्र ने जानकारी दी है कि पिकअप को कब्जे में ले लिया गया है । पूरे मामले की छानबीन की जा रही है, 2 लोगों की मौत हो चुकी है तथा 2 लोगों की गंभीर अवस्था में इलाज चल रहा है । मृतक के पिता सकरू ने बताया कि मंगलवार के दोपहर में राजेश मोहित संजय तथा अजय रामनगरा गांव में श्राद्ध का दावत में गए थे । दावत खाने के बाद वापस अपने गांव लुचियां लौट रहे थे तभी फरेंदा मोड़ के पास एक अनियंत्रित पिकअप संख्या यूपी 47 टी 0992 ने युवकों को रौंद दिया । दुर्घटना इतना भीषण था की संजय तथा मोहित पिक अप के नीचे फंस कर काफी दूर तक खींचते हुए चले गए, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई । दुर्घटना में घायल संजय तथा अजय का इलाज संयुक्त जिला चिकित्सालय में चल रहा है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे