Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...भारतीय किसान यूनियन ने सौंपा ज्ञापन

अखिलेश्वर तिवारी/आदेश तिवारी


जनपद बलरामपुर के तहसील उतरौला क्षेत्र के सादुल्लाह नगर क्षेत्र में भारतीय किसान यूनियन तहसील इकाई उतरौला के पदाधिकारियों एवं कार्यकरताओं ने धरना प्रदर्शन करते हुए सरकार विरोधी नारे लगाए तथा किसान बिल का विरोध करते हुए तहसीलदार उतरौला को छ सूत्रिय ज्ञापन सौंपा।


जानकारी के अनुसार सादुल्लानगर रेहरा मार्ग पर स्थति घासी पोखरा कांटे के पास भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष ‌घनशयाम पटेल की अध्यक्षता मे राष्ट्रिए आवाहन पर धरना प्रदर्शन व चक्का जाम कर छह सूत्रीय ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा । ज्ञापन में उठाए गए मांगों में प्रमुख रूप से बकाया गन्ना मूल्य ब्याज सहित बजाज चीनी मिल व दतौली चीनी मिल से भुगतान कराया जाय, -ग्रामीण क्षेत्रो में 18 घंटे विधुत आपूर्ति कराया जाय, -छुटटा जानवरो से किसानो के फसलों की सुरक्षा सुनिसचित करायी जाय, रामपुर ग्रंट के भुंडहा मे रासतो की इंटरलॉकिंग व आर सी सीसहित क्षेत्र की समस्याओं से संबंधित उपजिलाधिकारी उतरौला को संबोधित 6 सुत्रिय ज्ञापन के साथ ही भारत सरकार द्वारा किसान हितों में पारित बिल का विरोध करते हुए प्रधान मंत्री को संबोधित 1 सूत्री ज्ञापन तहसीलदर रोहित कुमार को सौंपा । इस मौके पर राम उग्गर वर्मा , शाह मोहम्मद, विजय यादव, शिवराम उपाधयाय सहित तमाम भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखने के लिए प्रभारी निरीक्षक राम दवन मौर्या फोर्स के साथ मौकै पर मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे