Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

पीसीएस परीक्षा उत्तीर्ण कर जिले का मान बढ़ाने वाले उमाशंकर चौधरी को प्रबंधक राकेश चतुर्वेदी ने किया सम्मानित

 


सुनील उपाध्याय 

बस्ती। पंडित राजन महिला डिग्री कॉलेज के प्रांगण में रविवार को पीसीएस परीक्षा उत्तीर्ण कर जिले का मान बढ़ाने वाले उमाशंकर चौधरी को प्रबंधक राकेश चतुर्वेदी ने सम्मानित किया प्रबंधक राकेश चतुर्वेदी ने कहा कि बेहतर मार्गदर्शन और लक्ष्य के प्रति एकाग्रता ही मनुष्य को जीवन में कामयाब बनाती है बिना लक्ष्य के निर्धारण के व्यक्ति सफल नहीं हो सकता छात्र जीवन में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के दौरान छात्रों को रास्ते में आने वाली बाधाओं का निडरता पूर्वक सामना करना चाहिए यदि ऐसा करते हैं तो लक्ष्य की प्राप्ति निश्चित ही होती है जिसका उदाहरण आज हम सभी के बीच उमाशंकर चौधरी के रूप में उपस्थित है


कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक राकेश चतुर्वेदी ने स्वर्गीय नारायण चतुर्वेदी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया पीसीएस में चयन पर उमाशंकर चौधरी ने कहा कि वह ग्राम तेनुआ पोस्ट मझौवा मीर जैसे ग्रामीण क्षेत्र से आते हैं सन 2018 में संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में आवेदन के उपरांत सफलता प्राप्त हुई । सफलता का श्रेय अपने परिवार व गुरुजनों के साथ साथ प्रबंधक राकेश चतुर्वेदी  को भी देते हुए कहते हैं कि युवाओं को चाहिए कि अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए तटस्थ ह्यो जाएं व एकाग्रता के साथ तैयारी करें।इस अवसर पर प्राचार्य संजीव पांडेय,मनोज पांडेय,जिला पंचायत सदस्य हरिशंकर चौधरी,गंगाराम दुबे,रविशंकर चौधरी,राम स्वरूप यादव,राकेश त्रिपाठी,राम निरंजन,पिंटू तिवारी,जितेंद्र यादव,रविन्द्र गिरी, रवि तिवारी मुरली तिवारी, अरुण पांडे ,अरुण बहादुर श्रीवास्तव, मोनिका सिंह अजीम, सिद्धार्थ शुक्ला, विनोद चौबे ,मनीष मिश्रा, दिलीप पांडे, मोहित, अभिनव, अमित मिश्रा, रवि चौबे, जयेंद्र पटेल, शुभम मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे