ओ• पी• भारती वजीरगंज : तबादला नौकरी की स्वाभाविक प्रक्रिया है इससे नई सोंच व नई उमंग के साथ कर्तव्यपथ पर आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। खुद क...
वजीरगंज : तबादला नौकरी की स्वाभाविक प्रक्रिया है इससे नई सोंच व नई उमंग के साथ कर्तव्यपथ पर आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। खुद को साबित करने का अवसर है। उक्त बात स्थानीय थाना परिसर में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार दूबे ने तबादले के बाद विदाई समारोह में कही। विदाई समारोह के समय स्टाफ सहित क्षेत्रीय लोगों की आंखें नम रहीं, उन्होंने कहा कि नई जगह पर नई सोंच व नए उत्साह से कार्य करना चाहिए।इससे नए अनुभव के साथ समाज की सेवा करने का अवसर मिलता है ।
अपने मातहतों को संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि जनहित के कार्यों के प्रति ईमानदार रहें तथा कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहें इससे कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी। प्रभारी निरीक्षक ने अपने डेढ़ साल के कार्यकाल में सबके सहयोग के लिए क्षेत्रीय जनता, जनप्रतिनिधियों व पत्रकारों का आभार व्यक्त किया। ज्ञात हो कि संजय दुबे की कार्यशैली ,मेहनत, और कर्तव्यनिष्ठता की वजह से ही वजीरगंज थाने को आईएसओ का सर्टिफिकेट मिला। प्रभारी निरीक्षक संजय दुबे एस एस आई चितवन कुमार को चार्ज देकर धाने पुर के लिए रवाना हो गए। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार दूबे के साथ एसएसआई चितवन कुमार, उपनिरीक्षक श्यामसुंदर शर्मा, प्रभूनाथ यादव, उमाशंकर वर्मा, व कांस्टेबल अरूण यादव, गगन यादव, रविकेश यादव, रविन्द्र कुमार यादव महिला कांस्टेबल वर्षा सिंह, पूनम सिंह, रचना कुमारी सहित क्षेत्र के अन्य लोग मौजूद रहे।
COMMENTS