Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

छपिया में पायनियर 28p67 की पैदावार देखने उमड़े किसान



दुर्गा सिंह पटेल 
मसकनवा गोंडा।महमूदपुर छपिया में पायनियर 28p67 की पैदावार देखने उमड़े किसान- महमूदपुर में नवनीत तिवारी जी के खेत मे पायनियर टीम द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम के सभी किसानों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिस तरह से बुआई विधि से धान की उपज हुई वो रोपाई विधि से कहीं बहुत ज़्यादा थी।
जिसे देखकर किसान बहुत गदगद हुए || एक 2 मीटर लंबे चौड़े रोपाई और बुआई विधि का छेत्रफल लिया गया जिसमें रोपाई विधि से उपज 3.2 kg था और बुआई विधि की उपज 4.2kg इस तरह से बुआई विधि से 30 प्रतिशत ज़्यादा उपज का लाभ हुआ ||
किसान नवनीत तिवारी जी ने बताया कि बुआई विधि से लगभग 50 प्रतिशत का लागत भी बचता है जिसमे आपको प्लेवा रोपाई और अन्य खर्चो से निजात मिल जाती है और उपज भी ज़्यादा होती है ||
ये देख सभी किसनो ने बुआई विधि से अगली धान का फसल लगाने का संकल्प लिया ||
इस मौके पर पायनियर टीम के डॉ राहुल तिवारी टीम लीडर, नरेंद्र बहादुर सिंह प्रोजेक्ट ऑफिसर,विजय पाण्डेय प्रोजेक्ट ऑफिसर सहित किसान भाई अनिल शुक्ला सोनू पाण्डेय मनोज पाण्डेय सत्येन्द्रनाथ पाण्डेय रजनीकांत पाण्डेय रामकुमार पाण्डेय टी. अन.शुक्ला सुमित तिवारी राजेश पाण्डेय सूरज पाण्डेय अमित तिवारी विक्रम पाण्डेय आदि किसान भाई मौजूद रहे ||
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे