Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

AMETHI:आगामी त्योहारों के दृष्टिगत होटलों, रेस्टोरेंट व ढाबों पर होगी छापेमारी



खाद्य सुरक्षा सलाहकार समिति की जिलाधिकारी ने किया बैठक।
अलीम ख़ाँ
अमेठी 01 अक्टूबर 2020, जिलाधिकारी अरुण कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में खाद सुरक्षा सलाहकार समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने पिछले 6 माह में संकलित किए गए नमूनों की जानकारी ली, जिस पर अभिहित अधिकारी डीपी सिंह ने बताया कि पिछले 6 माह में 16 नमूने लिए गए हैं, साथ ही दूध के पिछले छह माह में सिर्फ दो नमूने लिए पाए गए हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए नमूनों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए, इसके साथ ही उन्होंने आगामी त्योहारों दशहरा, दीपावली के दृष्टिगत मिलावट को लेकर होटलों, ढाबों,रेस्टोरेंटोंट पर छापेमारी कर अधिक से अधिक नमूने संकलित कर जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सिर्फ कार्यालय में न बैठे, बल्कि बाजारों में निकलकर दुकानों पर छापेमारी कर अधिक से अधिक सैंपल जांच हेतु भेजें, साथ ही उन्होंने कहा कि कोई भी दुकानदारों से अवैध वसूली न करें तथा छोटे व फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों को परेशान न करें, दुकानदारों को पॉलीथिन का प्रयोग न करने के लिए कहे तथा दुकानदारों को ग्राहकों द्वारा लिए गए सामान का पक्का बिल जरूर देने को कहें। जिलाधिकारी ने सभी खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि बिना अनुमति कोई भी मुख्यालय ना छोड़े सभी लोग मुख्यालय पर रहकर कार्य करें। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी वंदिता श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक आशुतोष दुबे, अभिहित अधिकारी डीपी सिंह, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी निर्भय नारायण सिन्हा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी रोशन सिंह, सिद्धार्थ, रश्मि प्रभा सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे