Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

Amethi: राज्यमंत्री ने ग्राम प्रधानों के साथ बैठक कर सुनी समस्याएं।



अलीम खान 
अमेठी : राज्यमंत्री गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग, उत्तर प्रदेश सुरेश पासी ने कल देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अरुण कुमार, मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर एवं ग्राम प्रधानों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सुना एवं निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में ग्राम प्रधानों ने पिछले कराए गए कार्यों के भुगतान ना होने को लेकर शिकायत किया। साथ ही ग्राम प्रधानों ने यह भी  शिकायत किया कि लॉकडाउन की अवधि में  कराए गए कार्यों की जांच कराने के उपरांत भुगतान की अनुमति दी जाए। जिस पर जिलाधिकारी ने बताया कि शासन के निर्देश पर जनपद की समस्त ग्राम पंचायतों में वर्तमान में सामुदायिक शौचालय व पंचायत भवनों का निर्माण कराया जा रहा है, इसके साथ ही कायाकल्प योजना के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालयों का सुदृढ़ीकरण भी कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शासन की प्राथमिकता है कि पहले पंचायत भवन/सामुदायिक शौचालय एवं कायाकल्प योजना के अंतर्गत विद्यालयों के सुदृढ़ीकरण का कार्य कराया जाय तदनुसार अवशेष धनराशि का पूर्व में कराए गए कार्यों का भुगतान किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि कायाकल्प योजना के अंतर्गत शासन द्वारा निर्धारित 14 मानकों की जानकारी ग्राम प्रधानों को दी जाए जिसके उपरांत उनके द्वारा विद्यालयों का मानक के अनुसार कायाकल्प कराया जा सके। बैठक में मा. राज्यमंत्री ने भी ग्राम प्रधानों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार के प्राथमिकता वाले कार्यों को पहले कराया जाए। पिछले कराए गए कार्यों के भुगतान को लेकर मा. राज्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आगामी 6 माह में पंचायत चुनाव भी होने वाले हैं, जिसको ध्यान में रखते हुए जिन ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवन व कायाकल्प योजना के अंतर्गत कार्य पूर्ण हो गए हैं वहां पर भुगतान की अनुमति दी जाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे