Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...सीएम योगी ने बलरामपुर को दी बड़ी सौगात



अखिलेश्वर तिवारी/वेद मिश्र
बलरामपुर ।। जनपद बलरामपुर के दो दिवसीय दौरे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नियत समय से 55 मिनट विलंब से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। सीएम योगी को शुक्रवार के दोपहर 3:00 बजे बलरामपुर पहुंचकर अटल बिहारी बाजपेई चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय का शिलान्यास करना था। एक घंटा विलंब से सीएम योगी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर लोगों को संबोधित किया और 300 सैया वाले चिकित्सालय का शिलान्यास विधि विधान के साथ पूजन अर्चन करके किया ।


जानकारी के अनुसार बलरामपुर दो दिवसीय दौरे के पहले दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अटल बिहारी बाजपेई चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय का शिलान्यास किया ।

 क्या कहा सीएम योगी ने

कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बलरामपुर के लोगों के लिए सौभाग्य का दिन है, कि आज मेडिकल कॉलेज जैसी महत्वपूर्ण सुविधा की शुरुआत होने जा रही है। उन्होंने जनपद वासियों को मेडिकल कॉलेज के साथ आगामी शारदीय नवरात्र दुर्गा पूजा, दशहरा, छठ, भैया दूज, अन्नकूट तथा दीपावली की भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि मेडिकल कालेज दो चरणों में तैयार होगा। पहले चरण में 300 बेडों वाला चिकित्सालय तैयार होगा जो 2022 तक बनकर तैयार हो जाएगा । उसके बाद दूसरे चरण में चिकित्सा महाविद्यालय का कार्य शुरू होगा जिसमें जिसमें 100 विद्यार्थियों को एमबीबीएस की डिग्री लेने का मौका प्रतिवर्ष मिलेगा। चिकित्सा महाविद्यालय में छात्रों को चिकित्सक की डिग्री लेने की व्यवस्था होगी । उन्होंने कहा कि अटल बिहारी बाजपेई चिकित्सा महाविद्यालय किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज लखनऊ से सेटेलाइट द्वारा कनेक्ट होगा । बलरामपुर में बैठे-बैठे मेडिकल कॉलेज लखनऊ के विशेषज्ञों द्वारा इलाज संभव होगा। उन्होंने कहा कि देवीपाटन मंडल में इससे पहले बहराइच में मेडिकल कॉलेज पिछले वर्ष शुरू हो चुका है । आज बलरामपुर में मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया गया है, और ईश्वर ने चाहा तो अगले वर्ष गोंडा में भी मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया जाएगा । उन्होंने कहा कि जो विकास पिछले 70 सालों में नहीं हो पाया उतना विकास पिछले 3 वर्षों में प्रदेश का किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि 3 वर्ष पहले बलरामपुर जिले की अधिकांश सड़कें टूटी फूटी गड्ढा युक्त थी ।आज स्थिति काफी बेहतर है ।

 जिले को दूसरे जनपदों तथा प्रदेश मुख्यालय से जोड़ने वाली सभी सड़कें दुरुस्त करा दी गई है। उन्होंने कहा कि हमारा बलरामपुर से पुराना नाता है, यह हमारा घर है। हम हमेशा बलरामपुर मां पाटेश्वरी देवी के दर्शन करने आते रहते हैं । मुझे बलरामपुर की हर समस्या हर व्यक्ति का दर्द अच्छी तरह से मालूम है। हमने उन सभी दर्दों को महसूस भी किया है और उसे दूर करने का प्रयास कर रहा हूं । उन्होंने विपक्षी पार्टियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सत्ता में बैठे वह सारे लोग जो जातीय राजनीत करके सांप्रदायिकता को बढ़ावा दे रहे थे । उनके आज बोलती बंद हो गए हैं। यह वही लोग हैं जो विकास को अवरुद्ध कर के लोगों को जातिवाद के नाम पर बांटा करते थे। आज भी वह लोग विकास को हजम नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे लोग जातीय विभाजन का प्रयास लगातार कर रहे हैं। उन्होंने जनपद वासियों से अपील किया कि कोविड-19 कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए अभी सभी लोग नियमों का पालन कड़ाई से करें। 2 गज दूरी मास्क जरूरी मूल मंत्र को धारण करें और बगैर मास्क के बाहर ना निकले तथा बाहर जाएं तो सामाजिक दूरी भी बरकरार रखें । शिलान्यास के उपरांत सीएम योगी देवीपाटन मंदिर के लिए रवाना हो गए । बलरामपुर भ्रमण के दूसरे दिन सीएम योगी शनिवार की सुबह शरद नवरात्रि के प्रथम दिन मां पाटेश्वरी का पूजन अर्चन करने के उपरांत सुबह लगभग 10:30 बजे जिला मुख्यालय के पुलिस लाइन ग्राउंड में पहुंचेंगे जहां पर नारी शक्ति केंद्र योजना का शुभारंभ करेंगे । मुख्यमंत्री के साथ शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान मंच पर दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री चंद राम चौधरी, सदर विधायक पलटू राम, तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ल, उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह मौजूद रहे ।

इसके साथ ही कार्यक्रम के दौरान पूर्व सांसद दद्दन मिश्रा, पिंकू सिंह, कुसुम चौहान, डीपी सिंह, वरुण सिंह मोनू, व पूर्व महिला जिला अध्यक्ष मंजू तिवारी सहित कई कार्यकर्ता तथा अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे