Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...गाड़ियों को अंदर ना जाने देने से श्रद्धालुओं को हो रही समस्या


अखिलेश्वर तिवारी/अजीत श्रीवास्तव
तुलसीपुर बलरामपुर ।। जनपद बलरामपुर के तुलसीपुर तहसील मुख्यालय से सटे हुए देवीपाटन शक्तिपीठ पर वर्ष में दो बार नवरात्रि के दौरान मेला का आयोजन होता है नवरात्र मेले में देश तथा विदेश से श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं में बहुतायत संख्या में अपने निजी साधनों से तुलसीपुर पहुंचते हैं श्रद्धालुओं के वाहन को मंदिर के पास बनाए गए वाहन स्टैंड में खड़ा करने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है परंतु इस वर्ष बुधवार को पुलिस कर्मियों द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर वाहनों को तुलसीपुर रेलवे स्टेशन के पास ही रोक दिया गया । जिसके कारण श्रद्धालुओं को लगभग डेढ़ किलोमीटर पैदल चलकर मंदिर तक पहुंचना पड़ रहा है। निजी वाहन से आने वाले श्रद्धालु पूरे परिवार के साथ होते हैं जिनमें छोटे-छोटे बच्चे तथा वृद्धि भी शामिल हैं । ऐसे लोगों के लिए डेढ़ किलोमीटर पैदल चलकर पहुंचने में काफी कठिनाई उत्पन्न हो रही है । लोगों का आरोप है कि जब मंदिर के पास वाहन स्टैंड बनाए गए हैं तो फिर इतनी दूर वाहनों को रोकने का क्या औचित्य है। श्रद्धालुओं ने मांग की है कि गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी मंदिर के पास बने स्टैंड तक वाहनों को जाने दिया जाए । देवीपाटन निवासियों का कहना है कि पहली बार ऐसा हुआ है जब इतनी दूर वाहनों को रोका जा रहा है। इससे पहले कभी ऐसा नहीं हुआ। मंदिर के आसपास पर्याप्त जगह मौजूद है तो फिर इतनी दूर वाहनों को रोककर श्रद्धालुओं को परेशानी में डालने का क्या औचित्य है । 
        वाहन चालक राजेंद्र कुमार यादव, जोखन लाल तिवारी, रामबरन बर्मा, धर्मराज, सोहनलाल, बरसाती, नंदलाल, अभिलाख, पुष्पेंद्र, रामविलास, राम मनोरथ, कामता प्रसाद, व ननके सहित तमाम चालकों ने बताया कि यातायात ट्राफिक पुलिस शंभू नाथ यादव व पीआरडी जवान अरुण कुमार वाहन चालकों से सौ-सौ रुपए जबरदस्त वसूली किए । जो वाहन चालक नहीं दिए उनकी वाहन रेलवे फाटक से आगे बढ़ने नहीं दिया गया और गाली गलौज देकर मंदिर से डेढ़ किमी दूरी पर रोक दिया गया । जो वाहन चालक सुविधा शुल्क उनको दिए उनकी गाड़ी छोड़ दिया गया। चालको ने बताया कि मंदिर प्रशासन द्वारा मंदिर परिक्षेत्र में ही पार्किंग की व्यवस्था की गई है, लेकिन यह दोनों कर्मी शोषण करने में दिन भर लगे रहे। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक इकरार अहमद ने बताया कि मेरे जानकारी में नहीं है । श्रद्धालुओं के सुविधा के लिए मंदिर तक वाहन पहुंचने के लिए पार्किंग की व्यवस्था बनाई गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे