Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPURबारावफात की तैयारी नगर पालिका में आयोजित


अखिलेश्वर तिवारी

जनपद बलरामपुर में ईद उल मिलादुन्नबी बारावफात पर्व की तैयारी को लेकर नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष किताबुन्निशा व उनके प्रतिनिधि शाबान अली व अधिशासी अधिकारी राकेश कुमार जयसवाल की मौजूदगी में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ सोमवार को तैयारी बैठक आयोजित की गई । बैठक में सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को व्यवस्थाओं को समय से दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया ।

नगर पालिका बलरामपुर अध्यक्ष प्रतिनिधि सावन अली ने बताया कि पूर्व की भांति इस वर्ष भी ईद उल मिलादुन्नबी बारावफात पर्व मनाए जाने के लिए नगर पालिका द्वारा पूरी तैयारियां की जा रही हैं । बैठक में अवर अभियंता जल आर के पुरी को निर्देश दिया गया है कि 29 अक्टूबर के शाम से पूरी रात तथा अगले दिन 30 अक्टूबर के दोपहर तक पानी की सप्लाई अनवरत जारी रखी जाए। बिजली न होने की दशा में जरनेटर से ट्यूबेल चलाकर ओवरहेड को भर के तैयार रखा जाए, जिससे कि बिजली न होने पर सप्लाई ओवरहेड टैंक से किया जा सके। उन्होंने नगर के कब्रिस्तानों का निरीक्षण किया और रास्तों को गड्ढा मुक्त करने का निर्देश दिया । उन्होंने बताया कि सफाई एवं खाद्य निरीक्षक शैलेंद्र बाबू वाह बहोरन सिंह को निर्देश दिया गया कि बारावफात के दिन सभी कब्रिस्तान तथा धार्मिक स्थलों के आसपास की साफ-सफाई ठीक तरीके से कराया जाए और चूना छिड़काव भी सुनिश्चित कराया जाए । कब्रिस्तानों को जाने वाले रास्तों पर प्रकाश व्यवस्था समुचित तरीके से कराई जाए, जिसके लिए जनरेटर की व्यवस्था भी सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है। ताकि बिजली न रहने पर जरनेटर से प्रकाश किया जा सके ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे