Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...भारतीय मजदूर संघ ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन



अखिलेश्वर तिवारी

जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित बलरामपुर चीनी मिल में स्थापित भारतीय मजदूर संघ द्वारा श्रमिकों के विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रधानमंत्री को संबोधित मांग पत्र अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार शुक्ल को सौंपा गया है ।


भारतीय मजदूर संघ के मंत्री सुभाष चंद्र पाण्डेय ने बताया कि शनिवार को भारतीय मजदूर संघ केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी के माध्यम से सौंपा गया । ज्ञापन देने वाले में मुख्य रूप से चीनी मिल कर्मचारी संघ के महामंत्री अनूप कुमार शर्मा, मनोज कुमार दुबे, समीर कुमार सिंह, इसराइल ,दूध नाथ मिश्रा, राकेश वर्मा ,जय प्रकाश पांडे, आशा कर्मचारी संघ बलरामपुर के महामंत्री बिंदु विश्वकर्मा, दुर्गा मिश्रा व इंद्रावती सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे । मांग पत्र में प्रमुख रूप से चीनी मिल तथा डिस्टलरी के कर्मचारियों का शीघ्र वेतन पुन:निरीक्षण, आंगनबाड़ी कार्यकत्री तथा आशा बहुओं को सरकारी कर्मचारी घोषित करने तथा भारत सरकार द्वारा 29 श्रम कानूनों के स्थान पर 4 श्रम कानून सहित बना कर लोकसभा एवं राज्यसभा में पारित बिल के मजदूर विरोधी प्राविधनो को संशोधित करने की मांग शामिल है । उन्होंने बताया कि इसी संदर्भ में 10 अक्टूबर को संघ नेतृत्व द्वारा संशोधन व आपत्तियां भृतहरि अध्यक्ष संसदीय स्थाई समिति (श्रम ) को देने के बाद भी संशोधन न होने से यह बिल नियोक्ता नौकरशाहों के पक्षों में एलएलओ सम्मेलन 144 का उल्लंघन भी है । साथ साथ ट्रेड यूनियन की भूमिका को समाप्त करने का स्पष्ट प्रयास भी है । उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री से पूरे देश के श्रमिक संगठनों द्वारा मांगों पर विचार करके श्रम कानूनों में किए गए परिवर्तन में सुधार करने का आग्रह किया जा रहा है । मांग पत्र में चेतावनी दी गई है कि यदि आग्रह को स्वीकार ना किया गया तो केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर पहले सांकेतिक आंदोलन तथा फिर भी सुधार ना किए जाने पर अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू किया जाएगा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे