दुर्गा सिंह पटेल गोंडा। महिलाओं पर होने वाले हमले रुकने का नाम नहीं ले रहा है आये दिन बेखौफ होकर अपराधी बड़ी घटना को अंजाम देते रहते हैं वही ...
दुर्गा सिंह पटेल
गोंडा। महिलाओं पर होने वाले हमले रुकने का नाम नहीं ले रहा है आये दिन बेखौफ होकर अपराधी बड़ी घटना को अंजाम देते रहते हैं वही ताजा मामला परसपुर के पक्का गांव से सामने आया है. जहां सोमवार देर शाम को तीन नाबालिग लड़कियों पर सोते समय तीन बहनों पर अज्ञात युवक ने तेजाब फेंक दिया है घटना से क्षेत्र सनसनी फैल गई। आपको बताते चले कि परसपुर थाना क्षेत्र के पक्का गांव में अनुसूचित जाति (दलित) की तीन बहनों पर एक दबंग युवक ने तेजाब फेंक दिया। एसिड अटैक में बड़ी बहन गंभीर रूप से झुलस गई। वहीं बाकी दो छोटी बहनों पर भी तेजाब के छींटे पड़े। आनन-फानन में तीनों बहनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया । यहां पर बड़ी बहन का इलाज किया जा रहा है। एसिड अटैक में उसका चेहरा झुलस गया है। बाकी दो बहनों को अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया।पीड़ित पिता का कहना है कि घटना के बाद उन्हें लगा कि शायद सिलिंडर की आग में बेटियां झुलस गई हैं। लेकिन बाद में पता चला कि किसी अज्ञात शख्स ने तेजाब से हमला किया है। पिता का कहना है की जब तेजाब पड़ा तो बेटिया की चिल्लाई और आवाज सुनकर मैन दरवाजा खोला पिता ने बताया कि एक बेटी 17 साल की है, एक 12 और एक 8 साल की है।' पीड़ित पिता का कहना है कि उन्हें किसी पर शक नहीं है। आज तक गांव में किसी से कोई रंजिश नहीं है।
फिलहाल इस घटना के पीछे की वजहों का नहीं पता चल सका है। घटना की सूचना पाते ही परसपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। एसओ परसपुर सुधीर सिंह ने एसिड अटैक की घटना की पुष्टि की है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि पीड़ित बच्चियों से पूछताछ की जा रही है मौके पर डॉग स्क्वायड व फारेंसिक टीम जांच में जुटी हैं जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा
अपराधियों के हौसलें बुलन्द
जिले में पिछले साप्ताह एक पुजारी को संपत्ति विवाद में गोली मारकर हमलावरों ने घायल कर दिया था जिस पर योगी सरकार को विपक्ष ने यह कहकर घेरा था कि उनके राज में साधु-संत तक सुरक्षित नहीं हैं. उधर, दलित बहनों पर यह हमला ऐसे वक्त में हुआ है
COMMENTS