Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

भीषण सड़क दुर्घटना में 14 की मौत , मचा कोहराम

 


शिव मोहन 

प्रतापगढ़ में लखनऊ प्रयागराज हाइवे पर मौत का तांडव। तेज़ रफ़्तार अनियंत्रित बोलेरो खड़ी ट्रक में घुसी, भीषण हादसे 14 बरातियों की हुई मौके पर दर्दनाक मौत। मृतकों में विभिन्न आयु के 8 पुरुष और 6 बच्चे शामिल है। नबाबगंज इलाके के शेखापुर से लौट रहे थे बराती। हादसा रात 11.45 बजे की है, सूचना पर एसपी अनुराग आर्य मातहतों संग पहुच कर बचाव कार्य मे जुट गए। सभी बराती कुंडा कोतवाली के जिर्गापुर के रहने वाले बताए जा रहे है। मानिकपुर थाना के देशराज इनारा की घटना।

वीडियो 


सड़क पर मौत का तांडव उस समय हुआ जब बारातियों से खचाखच भरी बोलेरो नवाबगंज थाना इलाके के शेखवापुर से लौट रही थी। बोलेरो अभी मानिकपुर थाने के लखनऊ प्रयागराज हाइवे के देशराज का इनारा पहुची थी कि सामने खड़ी पंचर ट्रक में पीछे से जा घुसी। टक्कर इतनी जबरजस्त थी कि आधी बोलेरो ट्रक में घुस गई थी जिसे पुलिस ने जेसीबी से किसी तरह खीच कर निकलवाया। बोलेरो में बैठे पांच लोगों के शवो को तो आसानी से निकाल लिया गया लेकिन नौ लोगों का शव बोलेरो को काटकर निकाला जा सका, इसमे विभिन्न आयु वर्ग के आठ पुरुष और छह बच्चे शामिल है। मृतकों में बबलू 22, दिनेश कुमार 40, पवन कुमार 10, दयाराम 40, अमन कुमार 7, राम समुझ 40, अंश 9, गौरव कुमार 10, नानभइया 55, सचिन 12, हिमांशु 12, मिथिलेश कुमार 17, अभिमन्यु 28, पारसनाथ 40 ड्राइवर शामिल है, ड्राइवर को छोड़ सभी परिवार के ही बताए जा रहे है। बताया जा रहा है कि कुंडा कोतवाली के जिर्गापुर के रहने वाले सन्तराम यादव के बेटे की बारात में शामिल होंकर लौट रहे थे बाराती जब यह हादसा हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही एसपी अनुराग आर्य और कई थानों की फोर्स मौके पर पहुच गई और बचाव कार्य मे जुट गई लेकिन किसी को भी बचा पाने में नाकाम रही पुलिस ने सभी शवो को कुंडा सीएचसी भेजवाया जहा पंचनामा की कार्यवाई की गई और सभी को अंत्यपरीक्षण को भेजा गया। एक साथ चौदह शवो को देख लोगो का कलेजा मुह को अ रहा था। जिस गांव में खुशियों का माहौल था महिलाएं मंगलगान में व्यस्त थी कि सुबह होगी और नई बहू आएगी। लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था गांव में खुशियों का रास्ता रोके खड़ी हो गई मौत और खुशियों से पहले चौदह अपनो की मौत की सूचना ने गांव में कोहराम मचा दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे