Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...पायनियर पब्लिक स्कूल में हुआ विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन



अखिलेश्वर तिवारी

जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के इंग्लिश मीडियम पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज परिसर में प्रकाश पर्व दीपावली, धनतेरस तथा भैया दूज के शुभ अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता कक्षा 1 से 8 तक ऑनलाइन तथा 9 से 12 तक विद्यालय परिसर में आयोजित किया गया। प्रथम द्वितीय प्रति स्थान प्राप्त छात्र छात्राओं को विद्यालय के प्रबंध निदेशक द्वारा शुभकामनाएं दी गई कथा दीपावली बाद पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा ।



             जानकारी के अनुसार इंग्लिश मीडियम पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज में धन्वंतरी जयंती धनतेरस, दीपावली तथा भैया दूज के अवसर पर रंगोली, पोस्टर, ग्रीटिंग, कलश दीया सजावट व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कक्षा नर्सरी से 8 तक के छात्र छात्राओं हेतु प्रतियोगिता ऑनलाइन आयोजित हुआ तथा कक्षा 9 से 12 तक की छात्र-छात्राएं विद्यालय में उपस्थित होकर सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए प्रतियोगिता में सम्मिलित हुई।  विद्यालय परिसर में पहुंचे छात्राओं ने ग्रीटिंग तैयार करके अध्यापकों तथा अध्यापिकाओं को दीपावली की शुभकामनाएं दी । मौजूद छात्र छात्राओं को 4 भागो में विभाजित कर हाउस का नाम दिया गया था, जिनमें आजाद हाउस, गांधी हाउस, सुभाष हाउस तथा टैगोर हाउस शामिल थे । हाउस बोर्ड प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, कलश एवं दीया सजावट प्रतियोगिता तथा भाषण प्रतियोगिता में हाउस वार प्रथम द्वितीय, तृतीय तथा चतुर्थ स्थान प्रदान किया गया । रंगोली प्रतियोगिता तथा कलश एवं दिया सजावट प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिताओं में टैगोर हाउस प्रथम, आजाद हाउस को द्वितीय, गांधी हाउस को तृतीय तथा सुभाष हाउस को चतुर्थ स्थान प्रदान किया गया । ऑनलाइन प्रतियोगिता में कक्षा नर्सरी से 8 तक के छात्र छात्राओं  के लिए कलश दिया सजावट, भाषण, ग्रीटिंग कार्ड तथा विभिन्न प्रकार के नृत्य गायन आयोजित किया गया ।  प्रतियोगिता के क्लिप व ऑडियो वीडियो छात्राओं ने उपलब्ध कराया है । प्रतियोगिता संपन्न होने पर प्रबंध निदेशक डॉक्टर एमपी तिवारी ने अध्यापक व अध्यापिकाओं के साथ निरीक्षण किया तथा सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को दीपावली धनतेरस भैया दूज की शुभकामनाएं दी । प्रतियोगिता में प्रतिभाग किए छात्र छात्राओं को दीपावली के बाद सम्मानित किया जाएगा  ।कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की कोषाध्यक्ष मीता तिवारी, सह निदेशक आकाश तिवारी, उप प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव, शिखा पांडे, राघवेंद्र त्रिपाठी, एके तिवारी, टी एन शुक्ला, एके शुक्ला, जर्रार खान, डीडी पांडे, आरपी यादव, मेराज अहमद, कपिल निषाद, आरिफ अहमद अंसारी, पूनम चौहान, रूबी त्रिपाठी, राजमहल, लता श्रीवास्तव, किरण मिश्रा, शालिनी शुक्ला, नीलम श्रीवास्तव, वंदिता शुक्ला, दीक्षा श्रीवास्तव, मनोज शुक्ला तथा राजीव श्रीवास्तव सहित विद्यालय के अन्य शिक्षणेत्तर कर में वह छात्र-छात्राएं मौजूद थे
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे