Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...विधायक ने किया धान क्रय केंद्रों का निरीक्षण



अखिलेश्वर तिवारी

प्रदेश की योगी सरकार किसानों के धान को एमएसपी के आधार पर खरीद करने के लिए सभी जनपदों में धान क्रय केंद्रों की स्थापना की है । बलरामपुर जिले में 29 धान क्रय केंद्र की स्थापना की गई है। सभी केंद्रों पर खरीद शुरू हो चुका है, परंतु अधिकांश केंद्रों पर किसानों की समस्याएं भी सामने आ रही हैं। मसलन छोटे किसानों के धान की खरीद ना होना तथा केंद्रों पर संसाधनों का अभाव होना प्रमुख है। किसानों के तमाम शिकायतों को देखते हुए शासन की मंशा अनुरूप क्रय केंद्रों पर खरीद हो सके इसके लिए सदर विधायक पलटू राम ने अपने विधानसभा क्षेत्र के कई धान क्रय केंद्र केंद्रों का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान मिली खामियों को तत्काल दूर करने का निर्देश भी विधायक ने संबंधित अधिकारियों को दिया ।


            विधानसभा सदर बलरामपुर से विधायक पलटू राम ने सोमवार की सुबह सहकारी गल्ला मंडी समिति में खोले गए धान क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इसके उपरांत भगवती गंज बाजार में खोले गए धान के केंद्र का उन्होंने निरीक्षण किया। दोनों जगह किसानों की समस्याएं सामने आई, जिनमें खतौनी तथा बैंक खातों में नामों की समस्या, छोटे किसानों की धान की खरीद कम किया जाना तथा क्रय केंद्रों पर संसाधनों की कमी प्रमुख था। विधायक ने कहा कि शासन से वार्ता करके संसाधनों की पूर्ति तत्काल कराई जाएगी। साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि छोटे किसानों के धान की खरीद प्राथमिकता के आधार पर की जाए। शासन की भी यही मंशा तथा निर्देश है । उन्होंने कहा कि यदि किसानों को किसी भी तरह से परेशान किया गया तो संबंधित कर्मचारी या अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने किसानों से भी अपील किया कि बिचौलियों के चक्कर में ना पड़े, अपने नजदीकी धान क्रय केंद्रों पर ही अपने उत्पाद की बिक्री करें और लाभ उठाएं । खाद्य विपणन अधिकारी नरेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि केंद्रों पर छोटे किसानों को प्राथमिकता दी जा रही है । बोरो बोरों के कमी की समस्या सामने आई है जिसे दूर करने का भी प्रयास किया जा रहा है । किसानों को धान बिक्री में परेशानी ना हो इसका भी पूरी तरह से ख्याल रखा जा रहा है । निरीक्षण के दौरान विधायक के साथ बृजेंद्र तिवारी व ग्राम प्रधान विशुनीपुर महेश मिश्रा सहित कई किसान तथा संबंधित क्रय केंद्र के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे । खतौनी में पूरे नाम ना होने की दशा में किसान  के नाम का पहला शब्द बैंक खाते के पहले शब्द से मेल खाना चाहिए । उन्होंने किसानों से  अपील किया कि असुविधा से बचने के लिए किसान सम्मान निधि प्राप्त करने वाले खाते का प्रयोग धान बिक्री के लिए भी करें । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे