Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...पूर्व सांसद सत्यदेव सिंह के निधन से जनपद में शोक की लहर


अखिलेश्वर तिवारी/अश्वनी गुप्ता
गोंडा बलरामपुर के पूर्व सांसद, भाजयुमो के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व वर्तमान भारतीय जनता पार्टी के अनुशासन समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्यदेव सिंह का 75 वर्ष की आयु में उपचार के दौरान निधन हो गया । पूर्व सांसद के निर्धन पर चहुंओर शोक की लहर दौड़ गई । इसी महीने 5 दिसम्बर को उपचार के दौरान उनकी धर्म पत्नी का भी निधन हो गया था ।


    जानकारी के अनुसार पूर्व सांसद अपनी पत्नी व बेटे के साथ कोरोना संक्रमित हो गये थे । इलाज के बाद उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ गई थी। बेहतर स्वास्थ्य हेतु गुरूग्राम के मेंदाता अस्पताल में इलाज चल रहा था । सत्यदेव सिंह सर्वप्रथम 1977 में गोंडा सीट पर भारतीय लोकदल से सांसद चुने गये थे । 1991 व 1996 में भाजपा से बलरामपुर सीट पर सांसद चुने गये । वह 1980 से 1985 तक भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रहे । वर्तमान में वह भाजपा अनुशासन समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे ।  पूर्व सांसद के निधन का समाचार मिलते ही जनपद में शोक की लहर दौड़ गई । पूर्व मंत्री हनुमंत सिंह के आवास पर शोक सभा आयोजित की गई । शोक सभा में विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला ने पूर्व सांसद सत्यदेव सिंह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वह पार्टी के अभिवावक थे, उनके अचानक निधन से पार्टी को अपूर्णीय क्षति हुई है । पूर्व मंत्री हनुमंत सिंह, क्षेत्रीय मंत्री चंद्र प्रकाश सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह, पूर्व चेयरमैन कुसुम चौहान, जिला महामंत्री वरुण सिंह, जिला मंत्री अवधेश तिवारी, मीडिया प्रभारी डी. पी सिंह 'बैस' , एडवोकेट शिव प्रताप सिंह, प्रबंधक शिव प्रसाद द्विवेदी, प्रधान आशुतोष मिश्रा, सुनील तिवारी, श्याम मनोहर तिवारी, अनूप द्विवेदी, प्रधान गुगौली खुर्द, सह मीडिया प्रभारी संदीप उपाध्याय, अखंड प्रताप सिंह, नागेश्वर शुक्ला, अंकुश चौहान सहित अन्य कई भाजपा के पदाधिकारियों, मंडल अध्यक्षों मोर्चा अध्यक्षों शहर के गणमान्य लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की । वहीं पूर्व सांसद दद्दन मिश्रा, सदर विधायक पल्टूराम, उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा, गैसड़ी विधायक शैलेष सिंह 'शैलू' ने पूर्व सांसद के निधन पर दुख व्यक्त किया है ।

तुलसीपुर में भी दी गई श्रद्धांजलि

       बलरामपुर से दो बार सांसद रहे सत्यदेव सिंह के निधन पर पूरे जिले में शोक की लहर है । तुलसीपुर देवीपाटन मंदिर के महंत मिथिलेश नाथ योगी ने पूर्व सांसद के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए भारतीय जनता पार्टी के लिए अपूर्ण क्षति बताया है । उन्होंने कहा कि स्वर्गीय सत्यदेव सिंह बहुमुखी प्रतिभा के धनी मृदुभाषी तथा लोकप्रिय जनप्रतिनिधि रहे हैं। पार्टी के लिए भी उन्होंने शुरुआती दौर से ही संस्थापक सदस्य के रूप में बराबर संघर्ष किया है। क्षेत्र के विकास के लिए भी उन्होंने बराबर लड़ाई लड़ी है। ऐसे जनप्रतिनिधि के निधन से निश्चित रूप से क्षेत्रीय लोगों के लिए भी आघात से कम नहीं है । उनके निधन पर तुलसीपुर क्षेत्र के पूर्व विधायक कमलेश सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश सिंह, जिला महामंत्री विष्णुदेव गुप्ता, बृज गोपाल पांडे, बनारसीलाल मोदनवाल, राम जी आर्य, ओम प्रकाश त्रिपाठी, अधिवक्ता राम गोपाल, राजू कश्यप, विश्राम सिंह, विजय सिंह, प्रवीण सिंह विक्की, रामदयाल सोनी, दिलीप गुप्ता, उमंग लाठ, हर्षिल, संतोष जयसवाल व एस0डी0 चौरसिया सहित तमाम लोगों ने गहरा शोक प्रकट किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे