Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश




अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के सादुल्लाह नगर पुलिस सर्विलांस तथा एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई  मैं 26 नवंबर को हुई एक लाख रुपये की लूट का खुलासा करते हुए अंतर्राज्यीय टप्पे बाद गिरोह का भंडाफोड़ किया है । पकड़े गए अंतरराज्यीय गिरोह के सरगना सदस्य मूलनिवासी तो उत्तर प्रदेश के हैं परंतु यह सभी कई वर्षों से गुजरात में रहकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है । गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के पास से तीन लग्जरी कार, दो अवैध कट्टा, कई जिंदा कारतूस, 72 हजार रुपये नगद तथा 4  मोबाइल फोन बरामद किया गया है । 



            बलरामपुर जिले के थाना सादुल्लाह नगर क्षेत्र में चप्पल व्यवसाय से 26 नवंबर को एक लाख रुपये की लूट की घटना हुई थी । घटना के पर्दाफाश के लिए पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल के निर्देशन अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार मिश्र के पर्यवेक्षण तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी उतरौला राधा रमण सिंह के नेतृत्व में प्रयास चल रहा था । थाना सादुल्लाह नगर पुलिस के साथ मिलकर सर्विलांस टीम तथा एसओजी टीम ने लूट की घटना का पर्दाफाश करते हुए अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने बताया कि 26 नवंबर को हुई चप्पल व्यवसाई के साथ लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन टप्पे बाज गिरफ्तार किए गए हैं, जिनका मुख्य कार्य टप्पेबाजी करना है। यह सभी गुजरात में कई वर्षों से रह कर टप्पे बाजी की घटना को अंजाम दिया करते  । यह सभी लोग लग्जरी गाड़ियों पर सवार होकर घटना को अंजाम देने जाते थे, जिससे इनके ऊपर किसी को संदेह भी नहीं होता था। गिरफ्तार किए गए तीनों अभियुक्तों मनोज कुमार मौर्या, भगवान दास व विकास पटवा के पास से एक एक लग्जरी कार इनोवा, महिंद्रा टीयूवी तथा सेलेरियो गाड़ी बरामद की गई है । साथ ही 72 हजार रुपये नगद, दो कट्टा, कई जिंदा कारतूस व मोबाइल बरामद हुए हैं । गिरोह का एक सदस्य फरार है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। उन्होंने बताया कि गिरोह के द्वारा गुजरात में कई अपराध किए गए हैं। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के गोंडा बलरामपुर तथा उसके आस-पास जनपदों में भी अपराध किए गए हैं। पुलिस ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है । खुलासा करने वाली टीम को 15 हजार रुपये इनाम की भी घोषणा की गई है  ।  पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना का मुख्य अभियुक्त मनोज कुमार मौर्य पिछले कुछ वर्षों से गुजरात में रह रहा था तथा वहीं पर निवास कर रहे भगवान दास व बिकास पटवा के संपर्क में आकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा था। लॉकडाउन के बाद मनोज ने विकास तथा भगवान दास के साथ मिलकर बलरामपुर  तथा गोंडा जनपद के आसपास अपराधिक घटनाओं को अंजाम देना शुरू किया । टप्पे बाजी तथा लूट की घटना को अंजाम देना उनका पुराना पेसा है । भगवान दास के नाम गुजरात राज्य के जनपद व थाना वलसाड में भी अपराधिक मुकदमा दर्ज है । उन्होंने बताया कि यह अपराधी इतने शातिर हैं कि सफेदपोश बनकर तथा लग्जरी गाड़ियों का प्रयोग करके लोगों को आसानी से ठगने में कामयाब हो रहे थे । पुलिस ने गिरोह का खुलासा करके काफी अच्छा कार्य किया है । गिरफ्तारी करने वाली टीम में निरीक्षक डीके सिंह प्रभारी स्वाट टीम, निरीक्षक चंद्रहास मिश्रा प्रभारी सर्विलांस सेल, प्रभारी निरीक्षक रामधन मौर्य थाना सादुल्लाह नगर, स्वाट टीम के हेड कांस्टेबल रामू सरोज व बिरजू कुमार, सर्विलांस सेल के कांस्टेबल अखिलेश कुमार, अंबुज वर्मा, रोहित कुमार शुक्ला, थाना सादुल्लाह नगर के उपनिरीक्षक राम आशीष, उमाकांत मिश्रा, कांस्टेबल अखिलेश यादव, विनोद यादव तथा लक्ष्मीकांत शामिल है । 
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे