Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR... इग्नू की नए छात्र छात्राओं के साथ परिचय बैठक


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के महारानी लाल कुंवरि स्नातकोत्तर महाविद्यालय सभागार में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय इग्नू की ओर से नए छात्र छात्राओं की बैठक आयोजित की गई । बैठक में इग्नू के सहायक निदेशक तथा क्षेत्रीय निदेशक ने अपने विचार व्यक्त करते हुए छात्र छात्राओं को इग्नू के विषय में विस्तार से जानकारी दी।



जानकारी के अनुसार एक दिवसीय से परिचात्मक बैठक को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय निदेशक डॉ मनोरमा सिंह ने कहा कि जीवन की सफलता के लिए आवश्यक है कि सही समय पर अपना लक्ष्य निर्धारित किया जाए । सभी छात्र-छात्राओं तथा अभिभावकों को अपने परिवार के साथ बैठकर खुलकर अपनी बातें रखनी चाहिए। ऐसा करने से बच्चे तनावमुक्त रह सकते हैं। उन्होंनें छात्र छात्राओं को सलाह देते हुए कहा कि औपचारिक शिक्षा के साथ-साथ इग्नू द्वारा संचालित सर्टिफिकेट कोर्स आपके भविष्य के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि भारतीय संसद द्वारा 1985 में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय स्थापना की गई थी । इस समय देश भर में 2000 से अधिक इग्नू के केंद्र हैं जिसके माध्यम से 40 लाख से अधिक छात्र छात्राओं ने अध्ययन करके लाभ उठाया है। बैठक को संबोधित करते हुए सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉक्टर कीर्ति विक्रम सिंह ने इग्नू से संचालित पाठ्यक्रम के उद्देश्य के साथ साथ मिशन शक्ति कार्यक्रम पर प्रकाश डाला । महाविद्यालय प्राचार्य डॉ आर के सिंह एवं सहायक समन्वय इग्नू डॉ सद्गुरु प्रकाश ने अतिथियों का स्वागत तथा आइक्यूएसी के संयोजक डॉ आर के पांडे ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।


कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ देवेंद्र कुमार चौहान ने किया । एकदिवसीय आकस्मिक निरीक्षण पर पहुंचे क्षेत्रीय निदेशक ने अध्ययन केंद्र का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर भौतिकी के विभागाध्यक्ष डॉ अरविंद द्विवेदी, इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ तबस्सुम फरकी, क्रीड़ा अध्यक्ष डॉ राजीव रंजन, एसएन सिंह व आशना जैन सहित तमाम छात्र छात्राएं मौजूद रहे । कार्यक्रम का आयोजन कोविड नियमों का अनुपालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखते हुए किया गया । कार्यक्रम में सभी छात्र छात्राओं को अवगत कराया गया कि कोरोना कॉल अभी समाप्त नहीं हुआ है इसलिए नियमों का अनुपालन जरूर करें ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे