Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...एमएलके में टेली मेडिसिन सेंटर का शुभारंभ


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय एमएलके पीजी कॉलेज परिसर में टेली मेडिसन सेंटर की स्थापना कर दी गई है। सेंटर का शुभारंभ एमएलके पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ आर के सिंह द्वारा किया गया ।


जानकारी के अनुसार जेनस इनीशिएटिव ,बलरामपुर स्टेट तथा राष्ट्रीय सेवा योजना एम एल के पीजी कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में महाविद्यालय के मॉडल करियर सेंटर में टेलीमेडिसिन केंद्र का उद्घाटन प्राचार्य डॉ आर के सिंह सर द्वारा किया गया है। Docs near me app के माध्यम से महाविद्यालय के छात्र, छात्राओं ,प्राध्यापकों तथा समाज के लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर देश के प्रतिष्ठित डॉक्टरों द्वारा वीडियो कॉल के माध्यम से स्वास्थ्य सलाह प्रदान किया जाएगा। यह केंद्र महाविद्यालय में नियमित रूप से कार्य करेगा जहां प्राथमिक स्वास्थ्य परीक्षण की सुविधा प्रदान की जाएगी। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को इसकी ट्रेनिंग दी जाएगी जिससे वह समाज में स्वास्थ्य की जानकारी लोगों को प्रदान करेंगे। इस अवसर पर मुख्य नियंता डॉ पी के सिंह, विभागाध्यक्ष फिजिक्स डॉ ए के द्विवेदी, अध्यक्ष वनस्पति विज्ञान डॉक्टर डी डी तिवारी, कोऑर्डिनेटर इग्नू डॉक्टर जे पी पांडे, कोऑर्डिनेटर आइ क्यू ए सी डॉ आर के पांडे, विभागाध्यक्ष जंतु विज्ञान डॉक्टरअशोक कुमार, परीक्षा प्रभारी सद्गुरु प्रकाश, विभागाध्यक्ष बी ऐड डॉ राघवेंद्र प्रताप सिंह, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ आशीष कुमार लाल, डॉ राम रईस सहित महाविद्यालय के प्राध्यापक गण शिक्षणेत्तर कर्मचारी, आशुतोष सिंह, तरुण कुमार सिंह, संतोष यादव उपस्थित रहे। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक आनंद मौर्य, शेखर ,घनश्याम मिश्रा, दिव्यांशी मिश्रा, काजल वर्मा, सिद्धि शुक्ला, अनुप्रिया चौधरी सक्रिय रहीं । कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ राजीव रंजन ने किया । जेनस इनीशिएटिव के तरफ से आशीष श्रीवास्तव ने स्वयंसेवकों व स्वयं सेविकाओं को ट्रेनिंग दिया तथा कार्यक्रम को विस्तार से बताया । यह सुविधा बलरामपुर के लोगों के लिए एक वरदान साबित होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे