Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

आयुक्त ने फीता काटकर प्रतियोगिता का किया शुभारम्भ

 


ए. आर. उस्मानी

गोण्डा। बुधवार को नगर के टाउन हाल में मण्डल स्तरीय एक दिवसीय सांंस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता का आयोजन सम्पन्न हुआ जिसमें मण्डल के जनपद गोण्डा, बहराइच, बलरामपुर तथा श्रावस्ती के विभिन्न विधाओं के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुुति दी।

     


युवा कल्याण एवं प्रा.वि.द. विभाग गोण्डा द्वारा आयोजित मण्डल स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारम्भ देवीपाटन मण्डल के आयुक्त एसवीएस रंगाराव ने  फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित करके किया। इस अवसर पर विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र वितरित कर उत्साहवर्धन किया गया।

बताते चलें कि लुप्त प्राय हो रही लोक विधाओं जैसे लोकनृत्य, लोकगीत, एकांकी, बांसुरी वादन, तबला वादन, हारमोनियम लाइट, कत्थक, भरतनाट्यम एवं एक्सटेम्पोर (इलोकेशन) आदि को पुुनर्जीवित करने के लिए शासन के निर्देशन में प्रतियोगिता का आयोजन कराया जा रहा है।

    जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रदीप त्रिपाठी ने बताया कि आयोजित प्रतियोगिता में लोकगीत (सामूहिक) में गोण्डा को प्रथम व श्रावस्ती को द्वितीय स्थान मिला। इसी प्रकार लोकगीत एकल में प्रथम स्थान गोण्डा को तथा द्वितीय बलरामपुर ने बाजी मारी। एकांकी में प्रथम स्थान गोण्डा तथा द्वितीय स्थान बलरामपुर, हारमोनियम में प्रथम स्थान बलरामपुर, द्वितीय स्थान गोण्डा तथा तृतीय स्थान बहराइच को मिला। बांसुुरी वादन में प्रथम स्थान बहराइच, द्वितीय स्थान गोण्डा तथा तृतीय स्थान बलरामपुर ने हासिल किया। इसी प्रकार तबला वादन में गोण्डा तथा मार्शल आर्ट में बलरामपुर को प्रथम स्थान हासिल हुआ।

    इस मौके पर जिला युवा कल्याण एवं प्रा.वि.द. अधिकारी बहराइच, गोण्डा सांसद प्रतिनिधि रमाशंकर मिश्र, क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रा.वि.द.अधिकारी बलबीर सिंह, शुभम चौधरी, सुमित तिवारी, राजकुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व प्रतिभागीगण उपस्थित रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे