Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

Pratapgarh:बेल्हा वासियों को ऑनलाइन निःशुल्क परामर्श देंगे मुंबई के चिकित्सक एम.ए."अच्छे"

 
मानव मूल्यों का आदर कर समाज के दीन-हीन लोगों की करनी चाहिए सेवा :- डॉ. एम.ए."अच्छे" 
एस•के•शुक्ला
प्रतापगढ़। मानवता को सबसे ऊपर रखकर पीड़ितों की सेवा में जुटे धरती के भगवान लोगों को दो गज की दूरी, फेस मास्क लगाकर रखने, साबुन से हाथ धोने और सेनेटाइजर को लेकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। इन सबके चुनौतियों के बावजूद जिम्मेदारी को सबसे ऊपर रखकर फ्रंटलाइन योद्धा की भूमिका में अहम किरदार जहां समूचे देश के चिकित्सक व स्वास्थ्य विभाग की टीम अदा कर रही है । इन्हीं सबके बीच एक ऐसे ही धरती के भगवान कहे जाने वाले चिकित्सक हैं जो वर्तमान समय में मायानगरी मुंबई में रहकर जहां मानवता को ऊपर रखकर सेवा करते हुए बेल्हा वासियों को भी निःशुल्क परामर्श देने का योजना तैयार किया है। वह और कोई नहीं जिले के नामी-गिरामी अच्छे चश्मे वाले के प्रोपराइटर मोहम्मद अकरम "अच्छे" के पुत्र डॉक्टर एम.ए."अच्छे" है। वर्तमान समय में वह माया नगरी कहीं जाने वाली मुंबई के बांबे अस्पताल में कार्य कर रहे, इसके साथ ही इस बेल्हा के लाल ने मुंबई में ही रहकर ऑनलाइन प्रतापगढ़ जिले के लोगों को परामर्श देंगे। *इसके लिए उन्होंने अपना व्हाट्सएप नंबर +91835685 2709 जारी करते हुए 5.30बजे से 6.30 सांय का समय निर्धारित किया है।* इस समय के बीच उनसे व्हाट्सएप के माध्यम से नि:शुल्क जिले के लोग परामर्श लेकर अपना इलाज करा सकते हैं। चिकित्सक एम.ए. "अच्छे" का कहना है कि मानवता से बढ़कर कोई सेवा नहीं है। मानव को हमेशा मानव मूल्यों का आदर कर समाज के दीन-हीन लोगों की सेवा करनी चाहिए।सत्कर्म करने वाले का स्थान ऊंचा है। मानवता से बढ़कर सेवा करने से ही चिकित्सक को धरती के भगवान का रूप कहां गया है जिस पर हम सबको अपने कर्तव्य को पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी के साथ करते हुए समाज के गरीब,दीनहीनो की सेवा कर खरा उतरना चाहिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे