Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

शिक्षा विभाग का अजब खेलः मान्यता लालेमऊ गांव की और इंटर कॉलेज चल रहा नगर कर्नलगंज में

गोण्डा। एक तरफ प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश को भ्रष्ट्राचार मुक्त बनाने के प्रयास में सतत् प्रयत्नशील है। तो वही दूसरी तरफ प्रदेश का शिक्षा विभाग योगी सरकार के प्रयासो को ही पलीता लगाने में कोई कोर कसर नही छोड रहा वह पूरी तरह से भ्रष्ट्राचार की आकंठ में डूबा हुआ है। आलम यह है कि आज प्रदेश में संचालित हाईस्कूल व इन्टमीडियट की मान्यता,शिक्षा विभाग व शिक्षा माफिया की मिली भगत से चंद पैसो की बदौलत झोले में संचालित हो रही।  यदि आपको हाईस्कूल और इन्टरमीडियट स्तर तक की मान्यता लेनी हो तो आप मानको के चक्कर में पड कर अपना समय न बर्बाद करे। बल्कि डीआईओएस दफ्तर में सक्रिय शिक्षा माफिया व बाबू से मिलिये और चंद रूपयो के टुकडे उनके सामने फेकिये फिर देखिये,आपका सब कुछ फटाफट पूरा हो जायेगा और मान्यता भी झट-पट मिल जायेगा। फिर चाहे आपके पास विद्यालय की जमीन उपलब्ध हो या नही इसके लिए आपको किसी प्रकार की चिन्ता करने की कोई जरूरत नही।


ऐसा ही एक मामला जनपद के कर्नलगंज तहसील क्षेत्र में प्रकाश में आया है, जहां पर शिवनारायण सिंह इन्टर कालेज शिक्षा विभाग की मिली भगत से झोले में संचालित हो रहा।  आरोप है कि स्कूल की मान्यता लालेमऊ गांव की जमीन दिखा कर लिया गया। और संचालित हो रहा लालेमऊ गांव से लगभग 16 किलोमीटर दूर कर्नलगंज तहसील के नगर क्षेत्र में। यह मामला तब प्रकाश में आया जब उसी गांव के निवासी अवधेश सिंह की शिकायत पर सुनवाई सन्दर्भ  संख्या 40018320020958  दिनांक 14/08/2020 के क्रम में ग्राम पंचायत राजस्व लेखपाल राहुल दूबे के जांच के उपरान्त उक जांच आख्या उपजिलाधिकारी कर्नलगंज के माध्यम से गाटा संख्या 128/1.092 के सम्बन्ध में 18/08/2020 को प्राप्त हुई । जिसमें न कोई स्कूल संचालित है न ही कोई भवन बना हुआ है।  यही नही, शिकायतकर्ता अवधेश सिंह ने बताया कि इस सम्बन्ध में जनसूचना के माध्यम से पूछे गये एक सवाल के जबाब में तहसीलदार कर्नलगंज ने लिखित रूप से 25/08/2020 को उपलब्ध कराया जिसमें ग्राम सभा लालेमऊ की गाटा संख्या 128/1.092 हेक्टेयर पर शिव नारायण सिंह इण्टर कालेज दर्ज है। परन्तु जिसे कूटरचित ढंग से वर्ष 2016 में मान्यता समिति व कुछ शिक्षा विभाग के अधिकारियो से मिली भगत करके इन्टरमीडियट की मान्यता प्राप्त कर ली। जिसका स्कूल कोड 1371 और यू-डायस कोड-09531509116 है।


शिकायतकर्ता के अनुसार लालेमऊ गांव की गाटा संख्या 128/1.092 की जमीन पर निर्माण दिखाकर मान्यता ली गई । लेकिन जिस जमीन पर स्कूल का निर्माण दिखाया गया था,दरअसल उस जमीन पर स्कूल बनाया ही नही गया। बल्कि इसी नाम की मान्यता पर कर्नलगंज नगर क्षेत्र में स्कूल बना दिया गया और उसका संचालन भी किया जा रहा है।  शिकायतकर्ता अवधेश ने उपजिलाधिकारी कर्नलगंज की रिर्पोट के आधार पर इसकी शिकायत डीआईओएस गोण्डा से करते हुए स्कूल के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की मांग की है।


जिलाविद्यालय निरीक्षक ने इस मामले की गंम्भीरता को देखते हुए दिनांक 05/08/2020 को इस विद्यालय की मान्यता की जांच के लिए एक तीन सदस्यीय कमेटी बनाई है। जिसमें अरूण कुमार तिवारी-प्रधानाचार्य फखरूद्दीन अली अहमद राजकीय इन्टर कालेज गोण्डा अध्यक्ष। राजेश द्विवेदी,प्रधानाचार्य श्री गांधी इन्टर कालेज रेलवे कालोनी सदस्य तथा अजय कुमार श्रीवास्तव प्रधानाचार्य शिक्षक बन्धु इन्टर कालेज बालपुर गोण्डा को सदस्य नियुक्त हुए । समिति ने दिनांक 18/08/2020 को विद्यालय का निरीक्षण किया।


तीन सदस्यीय कमेटी पर शिकायतकर्ता ने जांच को लटकाये रखने का लगाया आरोप

शिकायतकर्ता अवधेश सिंह के अनुसार जांच समिति ने दिनांक 28/09/2020 को पत्रांक संख्या 128-29/2020/21 के माध्यम से मुझे एक नोटिस दिया, जिसमें विद्यालय सम्बन्धित समस्त अभिलेख मांगे गये। जिसे शिकायतकर्ता ने दिनांक 08/10/2020 को अपराह्न लगभग एक बजे समिति को समस्त अभिलेख उपलब्ध करा दिया। अभिलेख उपलब्ध होने के बावजूद भी नियुक्त तीन सदस्यीय जांच समिति जांच रिर्पोट लटकाये हुए है। शिकायतकर्ता ने अब जिलाधिकारी से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।


इस सम्बन्ध में क्या कहते है जिला विद्यालय निरीक्षक गोण्डा 

इस सम्बन्ध में जब जिला विद्यालय निरीक्षक गोण्डा से उनके दूरभाष संख्या 9454457333 पर सम्पर्क कर जानकारी चाही गई। तो ऐसे में उन्होने बताया कि इस सम्पूर्ण प्रकरण की जांच जिलाधिकारी महोदय गोण्डा ने उपजिलाधिकारी कर्नलगंज को सौप कर, अपने स्तर से जांच करवा रहे है। इस सम्बन्ध में क्या हुआ हमें कुछ भी जानकारी नही, हां यदि कोई जानकारी होती है तो उसे उपलब्ध कराई जा सकती है। परन्तु जब उनसे यह पूछा गया कि आप जनपद के जिला विद्यालय निरीक्षक है, और आप इस विभाग के सर्वे-सर्वा है, इस मामले में आपने अपने स्तर से क्या कार्यवाही किया।  तो वे इस सम्बन्ध में बातचीत के दौरान टालमटोल करते नजर आये और कुछ भी जबाब नही दिया ।  

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे