Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BABHNAN GONDA बसंतकालीन बोवाई को लेकर निकाली जागरूकता रैली

बभनान
बसंतकालीन बोवाई को लेकर मिल बभनान शुगर मिल के पदाधिकारियों व कर्मचारियों ने जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।मिल के मुख्य महाप्रबंधक डॉ अजय द्विवेदी ने बताया कि किसान खेतों की तैयारी गहरी जुताई से जरूर करें। गन्ना प्रजाति को 0238 एवम को 0118 प्लांटिंग स्वस्थ बीज लेकर बुआई करने से उन्हें अधिक लाभ मिल पाएगा। ट्रेंच प्लांटिंग 4 फ़ीट की दूरी पर जरूर करे, कृषि उपकरण जैसे लेज़र लेवलर, ट्रेंच, सुब सोइलेर एवम मिनी ट्रैक्टर आदि भारी अनुदान पर दिए जा रहे है। अधिक उत्पादन के लिए कृषि यंत्रों का प्रयोग करें। पेड़ी प्रबन्ध के लिए सतह से पौधे गन्ने की कटाई करें ,एस टी पी,साफ एवं ताजा गन्ने की आपुर्ति करें। इसके पहले मिल के पदाधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा किसान जागरूकता रैली निकाली गई रैली को मुख्य महाप्रबंधक डॉ अजय द्विवेदी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली बभनान शुगर मिल गेट से होते हुए करनपुर, महरागौरा, ढ़ढौवा, मेहनिया, बभनी, बेलहरी आदि गांव से होते हुए पुनः शुगर मिल पहुंची। इस मौके पर श्रम अधिकारी के पी सिंह, आकाश मिश्रा, आंनद, आर आर सिंह, पी के चतुर्वेदी, शक्ति सिंह, सुधीर सिंह, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे