Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...इतिहास में दर्ज होगा वर्ष 2020 व 21


अखिलेश्वर तिवारी/अश्वनी गुप्ता
पूरे देश के साथ-साथ बलरामपुर में दे 16 जनवरी 2021 दिन शनिवार इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया । इस दिन को कोविड-19 से निजात दिलाए जाने वाले मंगल टीका लगाए जाने वाले साल के रूप में याद किया जायेगा। कोरोना काल में सबसे ज्यादा जिम्मेदारी स्वास्थ विभाग पर था। अपने आप को स्वस्थ रखते हुए लोगो के स्वास्थ की हिफाजत के साथ साथ परिवार के प्रति अपनी जिम्मेदारियो का निर्वाहन करते रहें। एक योद्धा के रूप में कोरोना महामारी से लड़ते हुए कई कर्मयोगी योद्धाओं को खोने का दर्द लिए स्वास्थ्य विभाग ने नई जिम्मेदारी निभाई हैं।




जानकारी के अनुसार जनपद बलरामपुर के तीन स्थानों जिला चिकित्सालय बलरामपुर, इशावस्यम इंटर कॉलेज तुलसीपुर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गैसड़ी प्रत्येक स्थान पर 100-100 लोगों को यानी 300 स्वास्थ विभाग के कर्मचारियों को मंगल टीका लगाया गया। जिसमें तुलसीपुर के इशावस्यम इंटर कॉलेज सेंटर पर तुलसीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सफाई कर्मी के रूप में कार्यरत रवि को पहला टीका लगाया गया। आधे घंटे के लिए विशेष देखरेख में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुलसीपुर अधीक्षक सुमन सिंह चौहान अपनी निगरानी में रखा लगभग आधे घंटे बीत जाने के बाद मीडियाकर्मियों से बात करते हुए रवि ने अपने विचार साझा किया। उन्होंने बताया कि टीका लगने के पहले मन में थोड़ी आशंका तो बनी हुई थी परंतु टीका लगने तथा ऑग्जरबर रूम में जैसे-जैसे समय बीत रहा था वैसे वैसे सारी आशंकाओं से निजात मिल रहा था। रवि ने बताया कि उसे किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हैं।इशावस्यम इंटर कॉलेज सेंटर से निकलने वाले डॉक्टर राजेंद्र बहादुर श्रीवास्तव ने बताया कि कोविड का मंगल टीका पूरी तरीके से सुरक्षित है तथा उनको टीका लगने के बाद किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई। सामुदायिक स्वास्थ्य तुलसीपुर के कर्मचारी प्रिंस श्रीवास्तव ने बताया कि टीका लगने के बाद उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई तथा टीका कोविड-19 को मात देने में कारगर है। वैक्सीन को लेकर किसी को कोई भी भ्रम करने की जरूरत नहीं है। लोग बिना किसी झिझक के कोविड19 वैक्सीन को लगवना चाहिए। जिससे इस महामारी को जड़ से खत्म किया जा सकें। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक सुमन्त सिंह चौहान ने बताया कि 48 धंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद शनिवार को जिन स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना का टीका लगाया गया था वो सभी स्वस्थ हैं तथा सभी अपने कार्य को जिम्मेदारी से कर रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे