Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...उपजा की नवगठित कार्यकारिणी बैठक में संगठन की मजबूती पर चर्चा


अखिलेश्वर तिवारी/वेद मिश्रा
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय पर उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोशिएशन बलरामपुर इकाई (उपजा) की नवगठित जिला कार्यकारिणी की प्रथम बैठक विशुनापुर कैम्प कार्यालय पर प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य व संयोजक कमलेश त्रिपाठी की अध्यक्षता की गई। बैठक में नवनिर्वाचित अध्यक्ष आनन्द मिश्रा व महामंत्री राम कुमार मिश्रा ने पूरी निष्ठा के साथ कार्य करते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करने का संकल्प दोहराया ।

जानकारी के अनुसार उपजा बलरामपुर जिला यूनिट की पहली बैठक मे जिला अध्यक्ष व महामंत्री ने संगठन को मजबूत करने, सदस्यों की संख्या बढ़ाने, जनपद क़े बाकी तहसीलों मे संगठन क़े गठन को मजबूती देने की चर्चा किया गया जिले के तीनों तहसीलों पर प्रभारी बनाने के साथ-साथ पदाधिकारियों के लिए उनके लक्ष्य भी निर्धारित किए गये। बैठक में अखिलेश्वर तिवारी, सत्य प्रकाश शुक्ला, संजय तिवारी, अविनाश पाण्डेय को संरक्षक की भूमिका पर बल दिया गया है । उमेश चंद्र तिवारी, कन्हैयालाल यादव को उपाध्यक्ष, कृष्ण बिहारी गुप्ता, वेद प्रकाश मिश्रा, मो० आलम को मंत्री के पद पर मनोनीत किया गया, वहीं कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी भानु प्रकाश तिवारी को सौंपी गई। साथ ही उतरौला तहसील का प्रभार उपाध्यक्ष उमेश चन्द्र तिवारी, तुलसीपुर तहसील प्रभारी मंत्री कृष्ण बिहारी गुप्ता, सदर तहसील का प्रभारी मंत्री वेद प्रकाश मिश्रा को बनाया गया। कोषाध्यक्ष भानु प्रकाश तिवारी ने सदस्यता शुल्क सहित आय का लेखा प्रस्तुत किया। अध्यक्ष आनन्द मिश्र ने आगामी फ़रवरी माह क़े प्रथम सप्ताह मे संगठन क़े शपथग्रहण के कार्यक्रम आयोजन का प्रस्ताव रखा। महामंत्री रामकुमार मिश्र, वरिष्ठ पत्रकार व संरक्षक अखिलेश्वर तिवारी ने आगामी कार्य योजना पर सुझाव दिया। बैठक मे महेश त्रिपाठी, संदीप सक्सेना, संतोष गुप्ता, नील मणि तिवारी व प्रदीप कुमार मिश्रा सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे