Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...भीषण ठंड से जनजीवन बेहाल


अश्वनी गुप्ता/अजीत श्रीवास्तव
जनपद बलरामपुर के सभी क्षेत्रों में ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है । दिन के तापमान में भरी गिरावट होने एवं सर्द हवाओं के बीच मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। जिले का तुलसीपुर तहसील भारत नेपाल सीमावर्ती तराई क्षेत्र में होने के कारण शिवालिक पहाड़ियों से आने वाली सर्द हवाएं लोगों को आंग के किनारे जाने के लिए मजबूर कर रही है ।

जानकारी के अनुसार लगातार दो दिन के बाद शनिवार को भी पूरे दिन धने कोहरे के साथ बदली छाई रही तथा सर्द हवाओं के चलने से आम जनजीवन अस्त व्यस्त रहा। ठंड का प्रकोप अपने चरम पर रहा। लोग ठंड से बचने के लिए विभिन्न प्रकार के जतन कर रहे हैं। हिमालय की शिवालिक पहाड़ियों से आने वाली सर्द हवाएं ठंडक में और इजाफा कर रही है। जहां सुबह और रात के पारे में काफी गिरावट देखने को मिल रही है, वही दिन के तापमान में गिरावट होने के साथ ही आद्रता में गिरावट देखने को मिल रहा है। शनिवार को पूरे दिन लोग अपने घरो में दुपके रहे जिसके कारण बाजार की रौनक गायब रही। सर्द हवाओं के साथ हाड़ कपा देंने वाली ठंढक के कारण नगर के सार्वजनिक स्थलों पर अलाव के पास भारी भीड़ रही। लोग गली मोहल्लों में भी आग सेंकते नजर आये। सुबह के घने कोहरे के कारण आवागमन में सबसे ज्यादा दिक्कत दो पहिया और चार पहिया वाहनों से सफर करने वालों लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग की माने तो अगले दो दिनों तक पूर्वी हवाएं चलने के साथ गलन में इजाफा होने की संभावना है। नगर पँचायत अधिशाषी अधिकारी ने बताया कि ठंड के प्रकोप एवं बढ़ते गलन को देखते हुए नगर क्षेत्र 23 सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था कराई गई है। हनुमानगढ़ी चौराहा,लाल चौरहा,बलरामपुर चौरहा,गायत्री मंदिर,हरैया चौरहा,इटवा चौरहा,नई बाजार चौक, पुरवा चौरहा,थाना मोड़,राम लीला मैदान,चीनी मिल चौरहा,रेलवे स्टेशन,शक्ति पीठ देवीपाटन मंदिर,तहसील परिसर,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर आदि स्थानों पर राहगीरों, तमिरदारो एवं दैनिक मजदूर तथा दूर दराज से अपने निजी कार्य हेतु आये आमजन ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे