Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...217 बोटा चोरी की लकड़ी लदी ट्रक व पिकअप के साथ 4 अभियुक्त गिरफ्तार


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के थाना सादुल्लाह नगर पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब उन्होंने लाखों की चोरी से काटी गई लकड़ी के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया । आरोपियों के पास से लकड़ी काटे जाने के मोटर चालित आरी, कुल्हाड़ी तथा एक ट्रक व पिकअप भी पुलिस ने बरामद किया है ।


    पुलिस ऑफिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक हेमन्त कुटियाल के निर्देशन में अपराधियों एवं वांछित अभियुक्तों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक अऱविन्द मिश्र के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी उतरौला राधा रमण सिंह के नेतृत्व में थाना सा0नगर, पुलिस द्वारा 217 बोटा चोरी की लकड़ी के साथ 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है । अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्र ने बताया कि 15 जनवरी को प्रभारी निरीक्षक सा0नगर रामदवन मौर्य व उनकी टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर चपरतलवा चौराहे के पास से 01 ट्रक UP 42 AT 3725 व 01 पिकप UP 42 AT 9556 पर लदे  चोरी के 204 बोटा सागौन तथा 13 बोटा शीशम की लकड़ी के साथ 04 अभियुक्तों  अजय सिंह, रणजीत, ओमप्रकाश तथा तौकीर अली को गिरफ्तार किया गया । उन्होंने बताया कि आरोपियों से लकड़ी के संबंध में अधिकार पत्र मांगा गया तो नही दिखा सके । पूछताछ में बताये कि हम लोग साथ रहकर वाहन के साथ पेड़ काटने की मशीन लेकर चलते है । किसानों से कुछ पेड़ खरीद कर इकट्ठा करते है तथा जंगल व सार्वजनिक जमीन पर लगे पेड़ों को भी चोरी से काट लेते है ।  चोरी से काटी गई लकड़ी को खरीदी गई लकड़ी में छिपाकर वाहनों द्वारा गोंडा व लखनऊ  ले जाकर बेच दिया जाता है । गिरफ्तार किए गए तीन अभियुक्त गोंडा जिले के थाना मनकापुर क्षेत्र के निवासीी हैं, जबकि एक अभियुक्त तौकीर अली थाना सादुल्लाह नगर क्षेत्र के ग्राम इटई अब्दुल्ला का निवासी बताया जा रहा है । सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्र0 नि0 रामदवन मौर्य, व0 उ0 नि0 श्याम निवास राय, उ0 नि0 इजहार अहमद, मु0 आरक्षी फहीमुद्दीन, मु0 आ0 विनोद त्रिपाठी, आ0 मंजित शामिल थे । 
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे