Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...जिले के विद्यालयों तथा प्रतिष्ठानों में मनाया गया गणतंत्र दिवस


अखिलेश्वर तिवारी
 जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय सहित तीनों तहसील मुख्यालय तथा ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित विद्यालयों, सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थाओं एवं प्रतिष्ठानों में देश के गौरवशाली 72 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रध्वज कराया गया तथा कोविड नियमों का अनुपालन करते हुए बच्चों द्वारा स्वच्छ में प्रस्तुतियां भी दी गई । राष्ट्रध्वज के सम्मान में एनसीसी कैडेट ने सलामी दी । वहीं छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रगान तथा देश गीत के माध्यम से गणतंत्र दिवस को याद किया । 

 
बलरामपुर चीनी मिल में किया गया ध्वजारोहण

जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के बलरामपुर चीनी मिल परिसर में मिल के अधिशासी अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता द्वारा राष्ट्रध्वज फहराया गया  । कोरोना काल होने के कारण गत वर्षो की भांति इस वर्ष सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं हुआ । राष्ट्रध्वज फहराने के बाद प्रवीण गुप्ता ने कोविड नियमों का अनुपालन करते हुए अपने अपने कार्यस्थल पर पूरी तरह स्वच्छता के साथ कार्यों को संपादित करने का अनुरोध किया। मिल गए प्रधान प्रबंधक विधि एवं कार्मिक राजीव अग्रवाल ने भी मिल में कार्यरत श्रमिकों तथा अधिकारियों से अपील किया कि मिल के अंदर मास्क पहनकर जाएं एक दूसरे से उचित दूरी बनाते हुए अपने कार्यों को संपादित करें तथा स्वच्छता का भी भरपूर ध्यान रखें। ध्वजारोहण के दौरान कारखाना निदेशक अरविंद कृष्ण सक्सेना, ओम प्रधान प्रबंधक वित्त वीएन ठाकुर व  श्रम कल्याण अधिकारी एसपी सिंह सहित तमाम अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे  । मिल के सुरक्षा कर्मियों द्वारा राष्ट्रध्वज को सलामी दी गई । चीनी मिल के इकाई केमिकल डिवीजन में श्रमिक प्रतिनिधियों द्वारा ध्वजारोहण किया गया। साथ ही आबकारी विभाग कार्यालय पर मिल के उप महाप्रबंधक महेंद्र कुमार अग्रवाल द्वारा ध्वज फहराया गया । इस मौके पर आबकारी विभाग के लिपिक के अलावा मिल की ओर से प्रबंधक अजय कुमार सिंह, ओपीएस यादव, अमरजीत प्रसाद, रमन प्रीत सिंह, कृष्ण गोपाल सिंह, राम मोहन सिंह, अनिल शर्मा, श्रमिक प्रतिनिधि समीर सिंह, संजय पांडे, आरके मिश्रा, एपी तिवारी, एसके पांडे व केएल यादव व  कृष्णा राम गुप्ता सहित तमाम अधिकारी कर्मचारी व सुरक्षाकर्मी मौजूद थे । 


सेंट जेवियर्स स्कूल में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

 जिला मुख्यालय के सेंट जेवियर्स हायर सेकेंडरी स्कूल तथा डिज्नी वर्ल्ड स्कूल परिसर में मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधन समिति के संयुक्त के निदेशक सुजाता आनंद,  विशिष्ट अतिथि निदेशक सुरेश कुमार व सचिव एसपी आनंद की मौजूदगी में विद्यालय के हेड गर्ल शांभवी मिश्रा ने राष्ट्रध्वज फहराकर का राष्ट्रगान प्रस्तुत किया  । मुख्य अतिथि ने एनसीसी कैडेट्स परेड का निरीक्षण किया तथा कैडेट्स द्वारा उन्हें सलामी दी गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ नितिन शर्मा ने देश के 72 वें गणतंत्र दिवस की सभी को बधाई दी । 



पायनियर पब्लिक स्कूल में मनाया गया 72 वां गणतंत्र दिवस

  पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज परिसर में विद्यालय के प्रबंध निर्देशक डॉक्टर एमपी तिवारी व कोषाध्यक्ष मीता तिवारी ने राष्ट्रध्वज फहराया तथा मौजूद छात्र छात्राओं व अध्यापक अध्यापिकाओं के साथ राष्ट्रगान गाया । विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें समूह नृत्य, एकल नृत्य, भाषण प्रतियोगिता, कॉमेडी तथा इस्टंट प्रमुख था। देशभक्ति गीतों पर आधारित समूह नृत्य तथा एकल नृत्य का दृश्य काफी मनमोहक रहा। प्रबंध निर्देशक डॉ तिवारी ने गणतंत्र दिवस के इतिहास पर प्रकाश डाला तथा राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी को मनाने के विषय में छात्र-छात्राओं को जानकारी दी । उन्होंने इसके गौरवशाली इतिहास के विषय में सभी को अवगत करायाकराएं । इस अवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापक अध्यापिका, शिक्षणेत्तर कर्मी तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे ।  डॉक्टर एमपी तिवारी ने बताया कि संपूर्ण कार्यक्रम कोविड नियमों का अनुपालन करते हुए संपन्न कराया गया । 

 
नगर पालिका परिसर में अध्यक्ष ने पढ़ाया राष्ट्रध्वज

जिला मुख्यालय की नगर पालिका परिषद परिसर में अध्यक्ष किताबुन निशा द्वारा राष्ट्रध्वज फहराया गया। इस मौके पर परिषद परिषद के अधिशासी अधिकारी राकेश कुमार जयसवाल, अध्यक्ष प्रतिनिधि साहबान अली सहित कर्मचारी व सभासद मौजूद थे । नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि साबान अली ने अपने संबोधन में कहा कि हमारा देश विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है, सभी क्षेत्रों में हम अब लगातार वैश्विक स्तर पर विकसित देशों की बराबरी करने की ओर बढ़ रहे हैं । उन्होंने कहा कि अब वह दिन दूर नहीं है जब भारत किसी से कम नहीं होगा। उन्होंने नगर पालिका परिषद द्वारा नगर वासियों के लिए उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं का जिक्र करते हुए नगर वासियों से अपील किया कि शहर को साफ सुथरा बनाए रखने में सहयोग प्रदान करें । उन्होंने कहा कि घर का कचरा इधर-उधर ना फेंके । कचरा कलेक्ट करने वाले कर्मचारी को ही कचरा दें अथवा कचरा की गाड़ी में कचरे को फेंकेदेखें । उन्होंने कहा कि आदर्श नगर पालिका सरकार ने घोषित किया है, जिसे अब बनाए रखना हम सभी का दायित्व है ।


 में प्राचार्य ने फहराया तिरंगा

एम एल के पी जी कॉलेज में 72 वां गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान कोविड -19 प्रोटोकॉल का खास ख्याल रखा गया। प्राचार्य डॉ आर के सिंह ने झंडारोहण करते हुए अमर शहीदों को याद किया। उन्होंने सभी शिक्षकों से कहा कि यह दिन आत्मावलोकन का भी दिन होता है कि जिस उद्देश्य को लेकर इन स्वतंत्रता सेनानियों ने अपनी कुर्बानी दी क्या हम उस उद्देश्य की दिशा में आगे बढ़ पा रहे हैं। डॉ जे पी पाण्डेय ने उच्च शिक्षा निदेशक द्वारा प्रेषित शुभकामना संदेश पढ़कर सुनाया। इसके पूर्व झंडारोहण पर एन सी सी के कैडेटों ने केयर टेकर ऑफीसर डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान , सूबेदार कुलवीर सिंह व सीनियर अंडर ऑफीसर शिवम दीक्षित की अगुवाई में सलामी दी व मार्च पास्ट किया। संचालन डॉ आर के पांडेय ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षकों व कर्मचारियों ने अमर शहीदों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके उन्हें नमन किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे