Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

Sant kabir nagar मेंहदावल विधायक ने अधिवक्ता भवन निर्माण के प्रगति का लिया जायजा





औचक निरीक्षण हेतू पंहुचे तहसील मेंहदावल

आलोक बर्नवाल

सन्तकबीरनगर। मेंहदावल तहसील में जबसे मुंसिफ न्यायालय के लिए अधिवक्ता कक्ष का अधिग्रहण किया गया था। तबसे अनेको अधिवक्ता तहसील परिसर में टीनशेड के लगाकर अपने सभी कार्य को निपटाने का कार्य किया जा रहा था। जिससे सभी अधिवक्ताओ को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। जिसमे वादकारी भी काफी परेशान होते रहे है। इन्ही परेशानियों के मद्देनजर लोकप्रिय विधायक राकेश सिंह बघेल द्वारा पहल करके

बहुमंजिला अधिवक्ता भवन के निर्माण के लिए बजट दिलवाकर भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम के द्वारा शिलान्यास किया गया था। जिससे अधिवक्ता भवन बनने के बाद किसी भी अधिवक्ता को परेशानी का सामना न करना पड़े। इसी भवन निर्माण कार्य के प्रगति को जानने के लिए विधायक मेंहदावल राकेश सिंह बघेल द्वारा औचक निरीक्षण किया गया और कार्यदायी संस्था से निर्माण में तेजी लाते हुए शीघ्रता से भवन निर्माण को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर
उन्होंने यह भी कहा कि निर्माणाधीन भवन में लोगों को न्याय दिलाने के लिए अधिवक्ताओं के चेम्बर भवन के अंदर स्थापित होकर सुचारू रूप से चलेगा। जिससे लोगों को अपना कार्य करवाने में सुविधा मिलेगी। अधिवक्ताओं के चेम्बर को महज एक चेंबर की तरह नहीं देखना चाहिए। यह आम आदमी को न्याय दिलाने में सहयोगी है। टीनशेड में अपने अधिवक्ता को देखकर उनके लिए भवन निर्माण जरूरी था। इस तरह से विधायक द्वारा अनेको बातो को कहते हुए शीघ्रता से निर्माण कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर विधायक राकेश सिंह बघेल, पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष शेष प्रताप सिंह, अरुण सिंह, दिवाकर सिंह, प्रशांत श्रीवास्तव आदि भाजपा पदाधिकारी सहित कार्यदायी संस्था के लोग औचक निरीक्षण के दौरान उपस्थित रहेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे