Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

GONDA : जनपद के 06 पुलिस अधिकारियो / कर्मचारियों को मिला पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 का तोहफा, गणतन्त्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को मेडल देकर किया गया सम्मानित :



ओ• पी• भारती
गोण्डा : गणतंत्र के अवसर पर 26 जनवरी को जनपद के 02 निरीक्षक, 02 उ0नि0, 01 मुख्य आरक्षी चालक, व 01 आरक्षी को वर्ष 2020 में उनके द्वारा किये गये सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्यों के लिए पुलिस मुख्यालय उत्तर प्रदेश द्वारा पदक एवं स्क्रोल से पुरस्कृत किया गया है ।


दिनांक 10/11 अक्टूबर .2020 की रात्रि को थाना इटियाथोक क्षेत्रान्तर्गत ग्राम तिर्रेमनोरमा स्थित श्रीराम जानकी मन्दिर में सो रहे पुजारी को गोली मारकर घायल कर दिया गया था। जिसके संबंध मे पंजीकृत मुकदमा व घटना का सफल अनावरण कराने में इन सभी का महत्वपूर्ण योगदान रहा जिसके कारण पंजीकृत अभियोग में धारा 120बी.193.195 भादवि0 की बढोत्तरी करते हुए घटना में संलिप्त 07 आरोपी अभियुक्तो को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया । 


इनके द्वारा किये गये इस सराहनीय कार्य के लिए निरीक्षक ना0पु0 श्री संतोष कुमार तिवारी को शौर्य के आधार पर सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह तथा निरीक्षक ना0पु0 श्री संजय दुबे, उ0नि0 ना0पु0 अतुल चतुर्वेदी व आरक्षी अरुण यादव को पुलिस *महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा प्रदत्त प्रशंसा चिन्ह " सिल्वर"* से सम्मानित किया गया ।


उ0नि0 (गोपनीय) श्री राम दुलारे यादव की दिनांक 26.01.2021 को 38 वर्ष, 03माह, 05दिन की सेवा पूर्ण हो रही है, इन्हें अब तक के सेवाकाल में किसी प्रकार के दण्ड से दण्डित नहीं किया गया है। 


इनके कठोर परिश्रम एवं लगन से कार्य किये जाने के फलस्वरूप अब तक इनको 51 नकद पुरस्कार , 15 उत्तम प्रविष्टि एवं 01 प्रशस्ति पत्र से पुरस्कृत किया गया है 


एवं दिनांक 26.01.2015 को सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह से भी पुरस्कृत किया गया है । सेवाभिलेख के आधार पर इन्हे उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह से सम्मानित किया गया है।


मुख्य आरक्षी चालक श्री लालधारी यादव की दिनांक 26.01.2021 को 37 वर्ष , 02 माह,10 दिन की सेवा पूर्ण हो रही है, इन्हें अब तक के सेवाकाल में किसी प्रकार के दण्ड से दण्डित नहीं किया गया है । इनके कठोर परिश्रम एवं लगन से कार्य किये जाने के फलस्वरूप अब तक इनको 15 नकद पुरस्कार, 23 उत्तम प्रविष्टि एवं 03 प्रशस्ति पत्र से पुरस्कृत किया गया है । इन्हे सेवाभिलेख के आधार पर सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह से सम्मानित किया गया है।
सम्मान और प्रशस्ति पत्र पाकर अधिकारी एवं कर्मचारी खुशी और उत्त्साह से लबरेज़ दिखे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे