Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

Gonda news:पंचायत स्तरीय बैठक सम्पन्न



रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। न्याय पंचायत सरैंया के कम्पोजिट विद्यालय रामपुर टेपरा में पंचायत स्तरीय बैठक राम प्रताप सिंह खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर प्रारंभ हुई। खण्ड शिक्षा अधिकारी बैठक के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि विद्यालय से न्याय पंचायत से खंड तथा जिला को किस प्रकार से प्रेरक एवं आदर्श बनाया जाए। उन्होंने कक्षा कक्ष को आकर्षक, शिक्षण को रोचक बनाने के भिन्न-भिन्न उपाय बताए। न्याय पंचायत के 20 विद्यालयों के 20 विषय आवंटित किया गया था। इन सभी पर पांच पांच मिनट दिये गये। एआरपी हरिप्रसाद व कमलेश यादव ने भी टीएलएम पद्धति व कक्षा में शिक्षण के विभिन्न सोपान को प्रस्तुत किया। गजाधर सिंह संकुल शिक्षक ने छात्र संसद एवं सामाजिक सहभागिता पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन संकुल शिक्षक यशपाल सिंह ने किया नरेन्द्र शर्मा, मो. शमीम अहमद ने भी अपने विषय को रखा। विद्यालय में टीएलएम की प्रदर्शनी लगाई गई। इस अवसर पर शिव गोपाल मिश्रा, हरीश कुमार, गंगा प्रकाश, जयकुमार, आशुतोष दुबे, शशि भूषण पांडे, आलोक सिंह, धर्मेंद्र कुमार, जितेंद्र वर्मा, मिथिलेश सिंह, एकता यादव, मनुआ त्रिपाठी, मोहम्मद शमीम, नवरत्न सिंह यादव, गौरव श्रीवास्तव, शिव गोपाल चतुर्वेदी, प्रमोद वाजपेयी, राजेंद्र कुमार, जयप्रकाश पाण्डेय आदि अध्यापक उपस्थित रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे