करनैलगंज(गोंडा)। कोहरे की चपेट में आकर कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गये। वहीं एक महिला गम्भीर रूप से घायल हो गई। जिसे जिला अस्पताल के लिये रेफर कि...
करनैलगंज(गोंडा)। कोहरे की चपेट में आकर कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गये। वहीं एक महिला गम्भीर रूप से घायल हो गई। जिसे जिला अस्पताल के लिये रेफर किया गया है। शुक्रवार की सुबह गोंडा लखनऊ मार्ग स्थित रेलवे क्रॉसिंग जहाँगीरवा व कटरा शहबाजपुर बन्द था। क्रॉसिंग के दोनों तरफ मार्ग पर कई वाहन गेट खुलने के इंतजार में खड़े थे। उसी बीच गोंडा व लखनऊ की तरफ से दो कार पहुंची और वाहनों से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। लखनऊ की तरफ से आई कार में सवार नमिता श्रीवास्तव 54 निवासी आईटीआई मनकापुर गम्भीर रूप से घायल हो गई। आनन फानन में उन्हें सीएचसी पहुंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उन्हें जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया गया। वही रेलवे क्रॉसिंग कटरा शहबाजपुर के पास खड़ी एक मिनी ट्रक में कार टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। फिलहाल इसमें किसी को चोटिल होने की सूचना नही है।
COMMENTS