Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

Gonda:बेटे की आँख का आपरेशन कराने के लिए नही हैं पैसे, लगाई मदद की गुहार



रमेश कुमार मिश्रा
 गोंडा:मुज़ेहना विकास खण्ड के ग्राम पंचायत बेलहरी के निवासी रतना देवी पत्नी भवानी प्रसाद पाण्डेय का पांच वर्षीय बेटा कुपोषण का शिकार है , आखों से दिखाई नही देता दोनों पैर भी काम नही करते गरीब लाचार माता पिता अपने पांच वर्ष के बेटे की आँखों का इलाज कराने के लिए पैसे नही जुटा पा रहे हैं, उन्होंने बताया की कई बड़े डॉक्टरों को दिखाया जा चुका है आँखों की रौशनी वापिस लाने के लिए आपरेशन ही आखिरी उम्मीद बची है लेकिन आपरेशन में आने वाला खर्च वहन कर पाने की स्थिति में परिवार नही है, बेटे की आँख का आपरेशन कराने में मदद के लिए पूर्व के दोनों ग्राम प्रधान सहित विधायक मेहनवन से भी गुहार लगाई गयी किन्तु आश्वासनों के सिवा अब तक किसी प्रकार की सहायता नही हो पाई है, भवानी प्रसाद ने बताया है की आपरेशन कराने के लिए तीस से पैतीस हजार रूपये की ज़रूरत है !

बताते चलें की भवानी प्रसाद गोंडा में झंझरी ब्लॉक के निकट किराए पर कमरा ले कर रह रहे हैं  परिवार का भरण पोषण करने के लिए वे ड्राइबरी करते हैं जिससे किसी तरह दाल रोटी चल रही है किन्तु बेटे का इलाज करा पाने का सामर्थ्य नही है !

आर्थिक कमजोरी के चलते सगे सम्बंधियों ने भी मुंह फेर लिया है जिसके चलते वे किराए पर कमरा ले कर आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए गोंडा में रह रहे हैं, दिव्यांग बेटे की आँखों के आपरेशन के लिए उन्होंने मदद की गुहार लगाई है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे