रजनीश कुमार /ज्ञान प्रकाश मिश्रा करनैलगंज(गोंडा)। विकास खंड करनैलगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत पैरौरी/बबुरास के मजरा मिश्रन पुरवा निवासी अयोधया प...
रजनीश कुमार /ज्ञान प्रकाश मिश्रा
करनैलगंज(गोंडा)। विकास खंड करनैलगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत पैरौरी/बबुरास के मजरा मिश्रन पुरवा निवासी अयोधया प्रसाद मिश्र के छप्पर के घर मे बुधवार की रात्रि अचानक आग लग गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने उग्र रूप धारण कर लिया। देखते ही देखते पूरा घर धू धू करके जलने लगा। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का अथक प्रयास किया मगर तब तक मय गृहस्थी घर जलकर राख हो गया। यदि आग पर काबू न मिलता तो पूरा गांव जलकर राख हो जाता। एसडीएम ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि हल्का लेखपाल को जांचकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिया गया है।
COMMENTS